एसडीआरएफ की रेस्क्यू रिपोर्ट :-
*SDRF द्वारा राजस्थान के कोटा,बारां ,झालावाड़ ,टोंक ,सवाईमाधोपुर ,करौली ,धौलपुर जिलों में नदियों के पानी में फंसे कुल *388* लोगों को किया गया रेस्क्यू ऑपरेशन। जिसमे *387* जीवित एवं *1* मृत 

*01. B कंपनी कोटा की रेस्क्यू टीम द्वारा पुलिस थाना भवानी मंडी जिला झालावाड़* अंतर्गत बरसाती पोल्या खेड़ी नदी में बहे व्यक्ति की तलाश हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
*02.G कंपनी की रेस्क्यू टीम द्वारा पुलिस थाना मलारना डूंगर, माधोपुर* अंतर्गत अतिवृष्टि से गांव में फंसे 19 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
*03.B कंपनी की रेस्क्यू टीम द्वारा पुलिस थाना केथुन जिला कोटा ग्रामीण* अंतर्गत आज दिनांक को नहर में बहे व्यक्ति की तलाश हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। शव बरामद नहीं हुआ, रेस्क्यू ऑपरेशन कल भी जारी रहेगा।
*04.E कंपनी की रेस्क्यू टीम द्वारा पुलिस थाना उनियारा ,टोंक* अंतर्गत तालाब में डूबे व्यक्ति के शव को बाहर निकाल कर स्थानीय प्रशासन को सुपुर्द किया।
*05.B कंपनी की रेस्क्यू टीम द्वारा पुलिस थाना सरोला, झालावाड़* अंतर्गत परवन नदी एवं छापी नदी के भराव क्षेत्र के गांव में फंसे 75 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
*06. C कंपनी की रेस्क्यू टीम द्वारा पुलिस थाना दिहोली, जिला धौलपुर* ,पुलिस चौकी अंडवापुरैनी के अंतर्गत चंबल नदी के बहाव क्षेत्र में बसे गांव गरीका पुरा, चाड़ियांपुरा, बेहड का पुरा, बीच का पुरा, पक्कापुरा में पानी में फंसे 75 लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
*07. C कंपनी की रेस्क्यू टीम द्वारा पुलिस थाना दिहोली, जिला धौलपुर* अंतर्गत चंबल नदी के बहाव क्षेत्र के गांव में पानी भरने से फसे 130 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।
*08. B कंपनी की बारां में तैनात रेस्क्यू टीम द्वारा पुलिस थाना सदर, बारां* अंतर्गत गांव में फंसे 09 बीमार ग्रामीणों को पार्वती नदी पार करवाकर हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया।
*09. C कंपनी की पुलिस थाना मंडरायल जिला करौली* अंतर्गत केमकक्ष गांव मैं फंसे बीमार 04 महिला एवम् 03व्यक्तियो, 01बच्चे कुल 08 लोगो को चंबल नदी पार करवा कर हॉस्पिटल उपचार हेतु रवाना किए गए।
*10.G कंपनी की रेस्क्यू टीम द्वारा पुलिस थाना राजाखेड़ा,* अंतर्गत चंबल नदी के बहाव क्षेत्र के गांव मैं फंसे 71 लोगो को सुरक्षित बाहर निकाला
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)