जन्मदिवस पर परिजनों की सहमति से देहदान संकल्प
एक मिस्ड कॉल पर घर बैठे किये जा रहे देहदान संकल्प
मिस्ड कॉल करें, देहदान संकल्प पत्र घर प्राप्त करें
11 वर्षों से संभाग में नैत्रदान-अंगदान-देहदान जागरूकता के लिये कार्य कर रही संस्था के प्रयासों से अब धीरे-धीरे घर-घर में इन सभी विषयों पर चर्चा आम बात हो गयी है । शाइन इंडिया के संभाग में 10 केंद्र है,जहाँ हर समय नैत्रदान-अंगदान-देहदान से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध हैं ।
अब ऐसा नहीं है कि,आपको किसी भी तरह के संकल्प पत्र को भरने के लिये कहीं किसी अस्पताल या किसी ऑफिस में जाने की जरूरत है । अब सिर्फ 8386900102 पर आप मिस्ड कॉल करके घर बैठे देहदान नैत्रदान-अंगदान-देहदान संकल्प पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
इसी क्रम में कल लाडपुरा निवासी, आपातकाल के दौरान 1975 से 1977 तक जेल में रहे,मीसाबंदी व लोकतंत्र सैनानी अशोक कुमार मलेटी ने अपने 65वें जन्मदिवस पर देहदान का संकल्प लिया । इससे एक वर्ष पूर्व इनकी पत्नि सरोज रावत ने भी देहदान का संकल्प लिया हुआ है,परंतु उस समय अशोक जी के मन में देहदान के विषय पर कुछ शंकायें थी ।
देहदान संकल्प हेतू इन्होंने शाइन इंडिया फाउंडेशन को सम्पर्क किया,आधे घंटे में संस्था द्धारा न सिर्फ इनको देहदान के लिये फ़ॉर्म उपलब्ध हुआ,बल्कि देहदान से जुड़ी जो भी भ्रांतियाँ इनके मन में थी,उनका मौके पर ही निवारण किया गया। सारी बात से संतुष्ट होकर उन्होंने आज अपने जन्मदिवस के अवसर पर देहदान का संकल्प पत्र भरा ।
अशोक जी का कहना है कि,उनके मन में देश-हित में काम करने के की बचपन से ही काफ़ी इच्छा रही है । यही कारण है कि,सभी तरह के सेवा कार्यों में हमेशा आगे ही रहा हूँ । देहदान के कार्य से कम से कम देश के भावी चिकित्सकों के कुछ तो काम आ सकूँगा,इससे बड़ा पुनीत कार्य मेरे लिये अन्य कोई नहीं हो सकता है ।
संकल्प पत्र प्राप्त होने के बाद,संस्था की ओर से उनको देहदान प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)