आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

23 अगस्त 2021

स्वायत्त शासन मंत्री शाति धारीवाल ने सोमवार को शहर में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया तथा सभी कार्य निर्धारित समय में गुणवत्ता से पूरा कराने के निर्देश दिये

 

स्वायत्त शासन मंत्री शाति धारीवाल ने सोमवार को शहर में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया तथा सभी कार्य निर्धारित समय में गुणवत्ता से पूरा कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्य में देरी करने वाले संवेदकों को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने सुभाष लाइब्रेरी भवन के सौन्दर्यकरण, राजकीय महाविद्यालय भवन के सौन्दर्यकरण, अन्टाघर अंडरपास, एरोड्रम अंडरपास, ऑक्सीजोन सिटीपार्क, घोडेवाला बाबा सर्किल, इन्दिरा गांधी सर्किल फ्लाई ऑवर, सूरजपोल गेट, दीनदयाल पार्क टिपटा, चम्बल रिवर फं्रट, श्रीपुरा स्थित सुभाष सर्किल, विकास भवन, लाडपुरा दरवाजा,विवेकानन्द सर्किल एवं फसाड कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़, महापौर कोटा उत्तर मंजू मेहरा, कोटा दक्षिण राजीव अग्रवाल, नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीणा, सचिव राजेश जोशी, मुख्य अभियंता ओपी वर्मा, उप महापौर सोनू कुरैशी, पवन मीणा, नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी शिवकांत नंदवाना पार्षदो सहित जनप्रतिनिधी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...