आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

25 अगस्त 2021

पंचायत अंसारियान के सदर , लियाक़त की लायकी , लियाक़त ही है के पंचायत अंसारियान भवन , लगातार विवाह सम्मेलनों की राष्ट्रिय सफलता के बाद , कोटा में जल्द गरीब , ज़रूरतमंदों के लिए , कम क़ीमत पर इलाज के लिए , विज्ञाननगर में , मल्टीस्पेशिलिटी सेवाओं के साथ , एक अस्पताल होगा

 पंचायत अंसारियान के सदर , लियाक़त की लायकी , लियाक़त ही है  के पंचायत अंसारियान भवन , लगातार विवाह सम्मेलनों की राष्ट्रिय सफलता के बाद , कोटा में जल्द गरीब , ज़रूरतमंदों के लिए ,  कम क़ीमत पर इलाज के लिए , विज्ञाननगर में , मल्टीस्पेशिलिटी सेवाओं के साथ , एक अस्पताल होगा , अललाह मुबारक करे , लियाक़त साहब की लायकी , उनकी लियाक़त में बरकतों के साथ , मददगार बने , उन्हें कामयाब करे , आमीन ,,,  दोस्तों ,,,, किसी भी क़ौम का कोई रहबर हो , कोई लायक हो , कोई लियाक़त हो ,  कोई मुस्कुराता चेहरा ,, खामोश मददगार हो , तो यक़ीनन अल्लाह  उस क़ौम के रहबर , क़ौम के सदर , के लियाक़त में , हिम्मत ,ताक़त , कामयाबी का जूनून भर देता है , और वोह लियाक़त , लायक बनकर , क़ौम  की रहनुमाई , रहबरी , में कामयाबी के साथ ,, क़ौम   के  ,  हर ख़्वाब  को पूरा करने में भरोसे की कसौटी पर खरा उतरता है ,, जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ , अंसारी समाज के सदर ,, लियाक़त अंसारी साहब की  , जो यूँ तो  अंसारी समाज के सदर ऐ मोहतरम है , लेकिन हर साल सभी समाजों के बेटे , बेटियों की ख़ुशनूदगी के साथ , निकाह क़ुबूल है , क़ुबूल है , के ख्वाबों को पूरा करते नज़र आते है , कहने को , अंसारी समाज के सदर है , लेकिन वोह अपने सामाजिक बंधनों से बाहर , क़ौम के हर समाज , और हिन्दू ,  मुस्लिम , सिक्ख , ईसाई ,सभी छतीस क़ौमों के मददगार नज़र आते है,, वोह अपने कामकाजों को प्रचारित नहीं करते है , वोह सिर्फ खिदमत करते है , और जो कहते है , वोह ख़ामोशी से , अपने , अपने साथियों , मददगारों , अल्लाह के करम से करके दिखाते है , अल्लाह लियाक़त अंसारी साहब को उनके हर नेक काम में नेक हिदायतों के साथ , हमेशा कामयाब  रखे ,, ,कोटा में ,  कोरोना का संकट हो ,  बाढ़ का संकट हो , फसादात का माहौल हो ,हर वक़्त ,  यह लियाक़त , अपनी लायकी के  साथ , अपनी टीम के साथ ,तन,   मन  , धन के साथ  मदद की फूल प्रूफ कार्य योजना के साथ , बुज़ुर्गों  की मोहब्बत , छोटों के प्यार के साथ , मौजूद मिलते है ,लोगों के दुःख दर्द के मददगार रहते है , कोरोना में आर्थिक तंगी के शिकार , लोगों के यह मददगार रहे , तात्कालिक रूप से उन्हें खाने के पैकिटों के आलावा , दवा , चिकित्सकीय मदद के ज़िम्मेदार रहे , कोरोना नियंत्रण के बाद , कोरोना वेक्सिनेशन केम्प ,, की ज़िम्मेदारी के साथ इन्होने लोगों को जागरूक कर अधिकतम वेक्सिनेशन करवाया ,,, ,कहावत है , मुझ में ही करने की लियाक़त नहीं थी ,, वर्ना ऐ खुदा तूने तो क़दम क़दम पर ,  मेरी मदद की है , ठीक इसी के मुखालिफ , मास्टर लियाक़त अंसारी ,  ने अपनी   लायकी  साबित की , और अल्लाह की हर मदद को कामयाब बनाया ,,   ना गुरुर , ना तकब्बुर , ना सियासत , ना दिखावा ,, बस चुप मुंह , ज़रूरत मंदों की मदद , ज़रूरत मंदों के कल्याण की व्यवस्थाएं करना , उनकी खुशियों  की वजह बनना , इनका दिन रात का शोक  बन गया है ,, कोटा में , आम मुसलमानों द्वारा संचालित ,  अस्पताल एक ख्वाब था , लाख कोशिशों के बाद भी ,वक़्फ़  कमेटी ,कोटा ,  वक़्फ़ बोर्ड  राजस्थान सरकार ,, कोटा के बढे बढे भामाशाह , समाजसेवक , कांग्रेस , भाजपा के हम जैसे पिच्छ लग्गू , नारे  और मौन जुलुस  में हिमायती , सभी  के प्रयास थे , के कोटा में एक अस्पताल खोला जाए , कोशिशें हुई , लेकिन  हर बार हर कोशिश असफल रही ,, लेकिन अंसारी समाज के तीन साल पहले , विवाह सम्मेलन के दौरान , जब मेरी , लियाक़त अंसारी से ,  कोटा में अस्पाल बनाने की चर्चा हुई , तो लियाक़त अंसारी ने , तत्काल इस  पर गौर किया और वचन दिया , में अंसारी समाज को आगे कर कर , सर्व समाज , हर मज़हब , हर वर्ग , हर हिन्दुस्तांनी के लिए , खिदमत ऐ ख़ल्क़ का  यह ख्वाब , अस्पताल बनाकर पूरा ज़रूर करूँगा , इंशा अल्लाह कहा , और लियाक़त अंसारी ने जो कहा , कमोबेश वोह करके भी दिखा दिया ,  काम शुरू हो गया है , कोशिशें तेज़  हो गयी है   , अस्पताल के लिए जगह खरीद ली गयी है , तैय्यारियाँ चल रही है, हर शख्स , हर समाज , हर धर्म को , इस अस्पताल के निर्माण की मदद में आगे आना चाहिए , लियाक़त अंसारी , लायक है , उनमे लायकी है , लेकिन   हमें  उनकी हिम्मत , उनका हौसला  भी बनना होगा , तब कहीं जाकर यह सपना साकार हो सकेगा ,,, कहते है कोई भी समाज ,,अपनी पंचायत का अमीर ,,यानी अध्यक्ष ,,किसी उपयुक्त पात्र शख्सियत ,,,किसी लायक़ व्यक्तित्व को ,,बनाकर ज़िम्मेदारी दे दे ,,तो उस समाज की ज़िम्मेदारियों ,,उम्मीदों की कसौटी पर खरा उतरने पर ,,ऐसे समाज की सभी दिक़्क़तें  खत्म होकर ,,समाज खुशहाल भी होता है ,,विकसित भी होता है ,,और समाज में एकजुटता भी आती है ,,जी हाँ दोस्तों में बात कर रहा हूँ ,,पंचायत अंसारियान की जिन्होंने ,,शिक्षाविद लियाक़त अंसारी  को कई वर्ष पहले अपना अमीर अपना सरपंच  ,,अपना अध्यक्ष चुना और इस अध्यक्ष  लियाक़त अली अंसारी  ने समाजसेवा के कार्यक्षेत्र में खुद को  और खुद के नेतृत्व में अंसारी समाज को आकाश कर लिया,,,अंसारी समाज में दहेज़ की कुरीति ,,,फ़िज़ूलख़र्ची ,,बाजे ,गाजे ,नाच गाने ,,धूम धड़ाके से बचने के लिए ,,सामूहिक विवाह सम्मलेन की कामयाब शुरुआत रही ,,हर साल ,,,पंचायत अंसारियान के सामूहिक विवाह सम्मेलन में सेकड़ो जोड़े ,,निकाह क़ुबूल है कहकर ,,मुबारकबाद लेते है ,,जबकि अंसारियों की लज़ीज़ डिश ,,खाटा पूड़ी की सभी मेहमानों में धूम रहती है ,,अंसारियों की अपनी पंचायत ,,अपना बजट ,,अपने विवाह स्थल है ,,जंगलीशाह बाबा सोफिया स्कूल के पास इस नए अंसारी सामुदायिक भवन को खुद लियाक़त अंसारी ने आंवटित करवाकर अपने साथियों की मदद से गुले गुलज़ार कर लिया और समाज की एक खुसूसी आमदनी का ज़रिया बनाया है ,,देश भर के अंसारी समाज के प्रतिनिधि ,,मुस्लिम ,,प्रतिनिधि और कोटा सम्भाग के सभी राजनितिक पार्टियों ,,समाजो के प्रतिनिधि ,,अंसारी समाज के इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में उत्सव की तरह से शामिल होते है ,,हज़ारो हज़ार लोगो की भीड़ इस उत्सव की गवाह बनती है ,,,सभी कहते है कि राजस्थान में ,,अंसारी समाज सहित ,,,सभी निर्धन परिवारो को एक जुट कर ,,,उनमे दहेज़ की कुरुति और फ़िज़ूल खर्ची के खिलाफ,,, जज़्बा पैदा कर न्यूनतम राशि में ,,,सामूहिक विवाह सम्मेलन का,,, ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाने वाले ,,,कोटा के शिक्षाविद लियाक़त अंसारी ने ,,,समाजसेवा के कार्यक्षेत्र में खुद को आकाश कर लिया है ,,,लियाक़त अंसारी,,,, अंसारी समाज के अध्यक्ष भी है और वोह मुस्लिम समाज सहित ,,,दूसरे समाजो में शिक्षा ,,साक्षरता और प्रतीभावां छात्र ,,,छात्राओ को मदद कर ,,,,उनको आगे पढ़ाने की मुहीम में भी जुटे है ,,लियाक़त अंसारी,,,, हर साल अंसारी समाज के बैनर तले,,, ऐतिहासिक सामूहिक विवाह सम्मेलन ,,,करवाते है जिसमे सभी छत्तीस कॉम के लोग,,,, शामिल होते है ,,कोटा में हज़ारो हज़ार लोगों का जमावड़ा ,,,देश भर के बहुप्रतिष्ठित,,, वी वी आई पी का कोटा आगमन ,,सेकड़ो दूल्हा दुल्हन को खुशहाली की दुआओ के साथ साथ ,,,न्यूनतम प्रतीकात्मक खर्च पर,,, आवश्यक घर में कामकाज आने वाले सभी सामान,,, उपहार स्वरूप दिए जाते है ,,,कई परिवार लियाक़त अंसारी और उनकी टीम को इस पुण्य कार्य के लिए,,, आज भी दिलो जान से याद करते है ,,दुआएं देते है ,,,,,,,,सामजिक सुधार ,,,दहेज़ प्रतििषेध ,,विवाह में फ़िज़ूल खर्ची पर रोक ,,,बेंड बाजे सहित दूसरी कुरीतियों के खर्च पर रोक के साथ साथ बेटी पढ़ाओ ,,बेटी बचाओ के अभियान में जुटे लियाक़त अंसारी लगातार अंसारी समाज के निर्वाचित अध्यक्ष है इनके कार्यकाल में सरकार से रियायती दर पर भूखंड आवंटित करवाने की लम्बी लड़ाई सफलता पूर्वक लड़ने के बाद अब वहां अंसारी समाज का बहुउद्देशीय भवन लगभग बनकर तय्यार होने वाला है ,,,शिक्षाविद लियाक़त अली यूँ तो एक साधारण अध्यापक है ,,इनके निर्देशन में सहारा शिक्षा समिति द्वारा कई स्कूल संचालित है जहां भी गरीब बच्चो की फ़ीस ,,यूनिफॉर्म ,,किताबो की मुफ्त मदद मिलती है ,,,,,,,,,,,,,लियाक़त अंसारी अपने सभी कार्य टीम भाव से समाज के सभी लोगों से सलाह मशवरा कर उन्हें साथ लेकर करते है इसलिए लाखो ,,करोड़ों के आयोजन में भी उन्हें पीछे मुड़कर देखने की ज़रुरत नहीं होती ,,सेकड़ो शादी के जोड़े ,,उनके परिवार ,,बाराती उनके लिए कोटा में व्यवस्थाओ के नाम पर अलग से शहर की बसावट करना होती है जो लियाक़त अंसारी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक कार्य अंजाम दिया जाता है ,,,अंसारी समाज की खुसूसी डिश ज़ायकेदार खाटा पूड़ी बनाने के लिए ,,हलवाई दूरदराज़ से बुलाये जाते है रात भर खाने का काम चलता है और सुबह निकाह की ज़िम्मेदारी ,,उपहार के सामान सौंपने सहित महमाँनवाज़ी और दूसरी व्वयस्थाओ के साथ साथ सभी बरातियों को एक साथ बिठाकर बिना किसी अव्यवस्था के खाना खिलाना सच कमाल का ही काम है और यह कमाल लियाक़त अंसारी खूब अच्छी तरह से करना जानते है ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,लियाक़त अंसारी के इस समाज सेवी जज़्बे को सलाम ,,सेल्यूट ,,,,,,,,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...