आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 अगस्त 2021

दिवंगत नैत्रदानी बेटे के जन्मदिन पर नैत्रदान जागरूकता कार्यशाला

 

दिवंगत नैत्रदानी बेटे के जन्मदिन पर नैत्रदान जागरूकता कार्यशाला 
27 लोगों ने श्रद्धांजलि में भेंट किये अपने नैत्रदान संकल्प पत्र

6 माह पूर्व तलवंडी निवासी श्रीमति अंजलि के छोटे बेटे पर्व उपाध्याय 20 वर्षीय का बूँदी से कोटा आते समय 
सड़क दुर्घटना हो जाने से निधन हो गया था । उस समय शाइन इंडिया फाउंडेशन की टीम के ज्योति-मित्र व पर्व के बड़े भाई अंजिश ने प्रयास किया तो, पर्व के नैत्रदान का पुनीत कार्य सम्पन्न हो सका । अंजिश के इस निर्णय से काफ़ी लोगों को प्रेरणा मिली । 

इसी क्रम में नैत्रदान-अंगदान-देहदान की जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से अंजिश और उनकी माँ अंजलि ने बेटे पर्व के जन्मदिन को खास बनाने के उद्देश्य से तलवंडी स्थित गणेश-मंदिर के प्रांगण में नैत्रदान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन करवाया,जिसमें अंजिश और पर्व के सभी दोस्त,आस-पडौस के रहने वाले और क़रीबी रिश्तेदारों ने भाग लिया। सभी ने न सिर्फ़ नैत्रदान से जुड़ी बातों को ध्यान से सुना बल्कि मन मे चल रही,नैत्रदान से सम्बंधित कई सारी भ्रांतियों का निवारण भी किया ।

कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योतिमित्र हरजिंदर सिंह ने वर्तमान समय में नैत्रदान की उपयोगिता,नैत्रदान की प्रक्रिया व नैत्रदान से जुड़ी भ्रान्तियों पर विस्तार से जानकारी दी गयी । साथ ही कॉर्निया की अंधता के कारण व उनके निवारण पर भी विस्तार से  समझाया गया । सारी जानकारी सुनने के बाद घर-परिवार और क़रीबी रिश्तेदारों में से 27 लोगों ने नैत्रदान का संकल्प लिया। 

पर्व की माँ अंजलि शर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि, देश को अच्छे नागरिक देने के लिये अच्छी शिक्षा के साथ साथ ,समय-समय पर इस तरह के सामाजिक कार्यों की कार्यशाला से बच्चों में न सिर्फ समाज,देश के प्रति दायित्व बढ़ता है,बल्कि उनमें नई ऊर्जा व आत्मविश्वास का संचार भी होता है । पर्व के अचानक दूर हो जाने से मेरा मन दुखी तो है,पर इस बात का संतोष भी है कि,समय पर नैत्रदान हो जाने से वह,आज भी किसी की आँखों में रौशनी बनकर जीवित हैं ।

इस जागरूकता कार्यशाला में मुख्य रूप से कोटा यूथ सोसायटी के चिराग जैन,विशाल पारीक,शुभम नामा,विपुल सिंह, राघव दिक्षित, तुषार अरोड़ा, सौरभ बादल, रोहित, राहुल अरोड़ा, सोनल चौधरी, प्रमिला मिश्रा,शशि शर्मा, अर्चना दुबे का सहयोग रहा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...