कोटा नगर दंड नायक डॉक्टर महेंद्र लोढ़ा से लोकअभियोजक राजेश शर्मा , अपर लोक अभियोजक अख्तर खान अकेला ने भेंट कर , राजकीय प्रकरणों में संबंधित परेशानियों के निराकरण की मांग उठाई , राजेश शर्मा , अख्तर खान अकेला ने , नगर दंड नायक को बताया के , अधिकतम मामलों में , सरकार के पक्ष की तलबी होने के बावजूद भी , कई दिनों तक , पत्र जारी नहीं हो पाता है , ऐसे में सरकार के खिलाफ एक पक्षीय कार्यवाही होने की संभावना बनी रहती है , जबकि कई मामलों में अलग अलग विभागों के प्रभारी अधिकारी , फैक्चुअल रिपोर्ट के साथ , पत्रावलियां उपलब्ध नहीं करते है , यहां तक के सम्पर्क भी नहीं करते है , ऐसे में सरकार के विरुद्ध प्रकरणों में विपरीत प्रभाव पढ़ने की सम्भावनाये बन जाती है , जबकि कई मामलों में ,नगर निगम , नगर विकास न्यास के साथ , राज्य ,सरकार माननीय जिला कलेक्टर भी पक्षकार होते है , ऐसे में नगर निगम , या नगर विकास न्यास को ही , प्रभारी अधिकारी बनाकर ,एक तरफा ज़िम्मेदारी देने से , जिला कलेक्टर , राज्य सरकार के पक्ष की तरफ से पैरवी में कई बार , कोताही रहने की संभावना रहती है , इसलिए , राज्य सरकार , जिला कलेक्टर की तरफ से पैरवी के लिए , राजकीय अभिभाषकों को ,ही अधिकृत करना चाहिए ,, अभियोजन पक्ष की तरफ से पैरवी सहित अन्य सुझावों के मामले में , जिला प्रशासन , और अभियोजन अधिकारीयों , राजकीय अभिभाषकों की संयुक्त बैठक भी , कई दिनों से कोरोना गाइड लाइन की वजह से नहीं हो पाने से असुविधाएं हुई है , संवाद की स्थिति रुकी हुई है , इस कारण भी यह संयुक्त बैठक जल्द ही बुलाने का आह्वान किया है , ताकि सुझाव प्राप्त कर , कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सकारात्मक व्यवस्थाएं हो सकें ,, अख्तर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)