आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 अगस्त 2021

पीस मिशन ऑफ़ राजस्थान ने , धर्म की कटटरता के नाम पर , दूसरे धर्मों का अपमान करने वाले , लोगों के खिलाफ ,, अभद्र भाषा निषेध अधिनियम 2021 बनाकर पारित करवाने

   पीस मिशन ऑफ़ राजस्थान ने , धर्म की कटटरता के नाम पर , दूसरे धर्मों का अपमान करने वाले , लोगों के खिलाफ ,, अभद्र भाषा निषेध अधिनियम  2021 बनाकर पारित करवाने , ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही करने के मामले , में कोटा  अतिरिक्त जिला कलेक्टर के ज़रिये मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत राजस्थान सरकार को , ज्ञापन देकर , तुरतं क़ानून बनाने और ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की मांग की है ,, राजस्थान मदरसा बोर्ड के पूर्व चेयरमेन , मौलाना फ़ज़्ले हक़ ,,  पीस मिशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष निक्कू न्याज़ भाई ,,  प्रदेश प्रवक्ता , मंज़ूर तंवर ,,  सलाहकार एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,  मौलाना अलाउद्दीन  अशरफी साहबम नायब इमाम सय्यद  तफ़ज़्ज़ुल हुसैन , सहित  कई  लोग ज्ञापन देने वाले शिष्ट मंडल में शामिल थे , मौलाना फ़ज़्ले  हक़ के नेतृत्व में , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम भेजे गए ज्ञापन में कहा गया है , के वर्तमान में , राजस्थान सहित पुरे देश भर में , अभद्र भाषा , धर्म के नाम पर , दूसरे धर्मों को अपमानित करने , धार्मिक आस्था से जुड़े , पैगंबरों , धर्मगुरुओं , ,  देवी ,देवता , अवतारों के खिलाफ ,  नफरत भरी बयानबाज़ी करके ,  धार्मिक उन्मांद भड़काने की साज़िशें रच रहे है , ऐसे लोगों की नफरत भरी भाषणबाज़ी को , सोशल मीडिया पर , प्रचारित प्रसारित कर ,, हर जगह का माहौल  बिगाड़ने की सोची समझी साज़िश चल रही है , ज्ञापन में कहा गया है , के भारतीय संस्कृति , संविधान , इस्लाम सहित भारत में सभी प्रचलित धर्म , एक दूसरे का सम्मान करते है ,एक दूसरे को धार्मिक आज़ादी से ,, स्वतंत्र आचरण का अधिकार देते है , लेकिन गुमराह लोगों में ,धार्मिक कटटरता के नाम पर ,नफरत भरे बयान फैलाकर , कुछ लोग , राजनीती में शार्ट कट अपनाते है , क्योंकि ऐसे लोगों के खिलाफ अव्वल तो , संबंधित सरकारें , क़ानूनी कार्यवाही  नहीं करतीं , और अगर   कार्यवाही होती भी है , तो उन्हें ज़मानत मिल जाती है ,, गवाह , साक्ष्य के अभाव सहित , कई तकनीकी आधारों पर ऐसे लोग कई बार दोषमुक्त भी हो जाते है , जबकि कई मामलों में , सरकारें खुद , अपने चहेतों के ऐसे मामले , वापस लेकर उन्हें क्लीन चिट दे देती है , ज्ञापन में कहा गया है , के ऐसे लोग समाज के लिए ,, देश के लिए , अमन पसंद लोगों के लिए ,,, देश की तरक़्क़ी ,,  सुख शांति के लिए खतरनाक है ,, ऐसे लोगों को तत्काल ,  फ़ास्ट ट्रेक में सुनवाई का क़ानून ,,अभद्र भाषा निषेध अधिनियम  ,, बनाकर ,, उन्हें तत्काल दंडित करने के लिए क़ानून बने , जबकि ऐसे लोगों पर चार्जशीट पेश होने के बाद , किसी भी तरह का छोटा  बढ़ा चुनाव लड़ने की पाबंदी हो ,  किसी भी प्रकार के धार्मिक ट्रस्ट , धार्मिक संस्थाओं ,  समाजसेवी संस्थाओं सहित ,  किसी भी जगह इनकी सदस्य्ता रद्द की जाए ,,  ऐसे लोगों  की सभी सरकारी सब्सिडी , सुविधाएं ज़ब्त की जाएँ , जबकि  इस तरह के अपराध में लिप्त लोगों  को  ,  किसी भी  तरह का कोई   भी लाइसेंस , व्यापारिक लाइसेंस देने पर भी पाबंदी का क़ानून हो , ज्ञापन में साफ़ किया गया है के ,  ऐसे लोग ,  धार्मिक उन्माद  भड़काने के नाम पर , गुमराह लोगों  की भीड़ के , हीरो बनने की कोशिश करते है , फिर चुनाव वगेरा में लिप्त होकर , देश   की , राज्यों की  व्यवथाओं को प्रभावित करते है , ज्ञापन में कहा गया है , के राजस्थान के  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत संवेदनशील है ,, और क़ानून व्यवस्था को लेकर कभी कोई समझौता नहीं हुआ है , नफरत के खिलाफ अहिंसा की जंग में ,हमेशा राजस्थान रोल मॉडल रहा है , ऐसे में , राजस्थान सरकार जल्द से जल्द , हेट स्पीच प्रोटेक्शन एक्ट , अभद्र भाषा निषेध अधिनियम  2021 इसी साल में बनाकर , पारित करवाए और , देश   के सुख चेन , तरक़्क़ी को धार्मिक उन्माद में भड़काने की कोशिश में लगे , ऐसे लोगों को दंडित किया जाए ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...