आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जुलाई 2021

गाँधी दर्शन समिति के जिला संयोजक

गाँधी दर्शन समिति के जिला संयोजक , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य ,, पंकज मेहता ने , आज यहां आयोजित जिला स्तरीय शांति समिति की वर्चुअल बैठक में , निर्वाचित प्रतिनधियों सहित , कुछ राजनितिक लोगों द्वारा , किसी भी निजी घटना को बढ़ा चढ़ाकर , माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ कठोर क़ानूनी कार्यवाही की मांग दोहराई ,, कोटा जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में आज यहां जिला शांति समिति की वर्चुअल बैठक आयोजित की गयी थी , बैठक में ,बोलते हुए , पंकज मेहता ने कहा , के पड़ोसी ज़िले की किसी भी घटना को लेकर , विशेष राजनितिक दल से जुड़े लोग , जिनमे निर्वाचित प्रतिनिधि भी शामिल है , वोह यहां का माहौल बिगाड़ने की कोशिश में थे , उन्होंने कहा , वोह थो , कोटा की पुलिस , जिला प्रशासन ने वक़्त रहते ,,  माहौल को संभाल लिया  ,पंकज मेहता ने कहा के अनावश्यक माहौल बिगाड़ने वाले ऐसे सभी लोगों के खिलाफ कठोर क़ानूनी कार्यवाही की जाना चाहिए ,, शांति समिति की बैठक में , मौलाना फ़ज़्ले हक़ ने ,,   सरकार की गाइड लाइन के हिसाब  से ,,  जान है तो जहान है , के फार्मूले के तहत , पांच  लोगों को ही ईद की नमाज़  की इजाज़त का समर्थन करते हुए कहा , के लोगों की घरों पर भी नमाज़  हो जाती है , वर्चुअल बैठक में तरुण सिंह बेदी , कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद , महंत ,, धर्मगुरुओं सहित , वरिष्ठ अधिकारी , भी मौजूद थे ,, अख्तर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...