आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

19 जुलाई 2021

सामाजिक सरोकार के अग्रणी, की सहमति से हुआ पत्नि का नैत्रदान

सामाजिक सरोकार के अग्रणी, की सहमति से हुआ पत्नि का नैत्रदान
समाजसेवी ज्ञान जी ने,पत्नि का कराया नैत्रदान
मरणोपरांत नैत्रदान व पर्यावरण को बचाने का संदेश 


सोमवार सुबह 8 बज़े,तलवंडी निवासी ट्रांसपोर्ट व्यवसायी श्री ज्ञानचंद जी काला की पत्नि श्रीमति तिलकमती काला जी (67 वर्षीया) का हृदयगति रुक जाने से आकस्मिक निधन हो गया । समाजसेवा के कार्यों में सदा अग्रणी रहने वाले ज्ञानचंद जी के मृदुल,मधुर व्यवहार के कारण उनकी पत्नि के निधन की सूचना तेज़ी से पूरे शहर में फैल गयी । 

तिलकमती जी भी सेवा कार्यों में ज्ञानचंद जी का हमेशा सहयोग करती रहती थी । इनके निधन की सूचना शाइन इंडिया फाउंडेशन के ज्योति-मित्र विजय जैन 'मदद' को भी मिली । उन्होंने तुरंत दिगंबर जैन समाज के जे के जैन व राकेश पाटोदी  को नैत्रदान करवाने का अनुरोध किया 

राकेश पाटोदी व जे के जैन ने समय की गंभीरता को समझते हुए,तुरंत ज्ञान जी के बड़े भाई धर्मचंद काला, पारस मल काला व पुत्र पंकज काला से नैत्रदान करवाने के लिए बात की । सभी ने तुरंत ही सहमति दे दी ।

आधे घंटे में ही परिवार के करीबी रिश्तेदारों के बीच आई बैंक सोसायटी के तकनीशियन ने घर पर ही नैत्रदान की प्रक्रिया पूरी की । नैत्रदान के उपरांत,विधुत शवदाह गृह में उनका अंतिम संस्कार किया गया ।

राकेश पाटोदी व जे के जैन ने बताया काला परिवार समाज के धार्मिक एवम सामाजिक सरोकार के कार्यो मे  सहयोग करने मे हमेशा आगे रहता हैं। इनका दिगम्बर जैन मंदिर तलवंडी व दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप अनुभव कोटा के धार्मिक व सामाजिक कार्यो मे विशेष आर्थिक सहयोग रहता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...