क्या आपको पता है ..??
*श्रीलंका के झंडे में शेर के हाथ मे तलवार क्यों होता है..?* 

500 साल पहले एक राजा के विवाह हेतु कन्या की तलाश चल रही थी।
राजा के आदेश पर राज्य की 20 सबसे सुंदर कन्याओं को बुलाया गया।
राजा ने सबको बीज दिया और कहा जो कन्या 6 महीने बाद इस बीज से गुलाब का फूल जन्मा कर लाएगी मैं उसी से विवाह करूँगा..
छः महीने बाद सभी कन्याएं आयी सबके हाथ में गुलाब था,
किसी के हाथ में लाल,
किसी के पीला
किसी के हाथ मे सफेद
बस एक कन्या के हाथ में गुलाब का फूल नहीं था..!
राजा ने उससे पूछा तुम्हारा गुलाब किधर है,?
कन्या ने जवाब दिया महाराज आपने जो बीज दिया था वो गुलाब का बीज था ही नही..
राजा उसकी सत्यनिष्ठा से प्रसन्न होकर उससे विवाह बंधन में बन्ध जाता है..
°
°
°
°
°
और शेर के हाथ मे तलवार क्यों है, ये मुझे नही पता........





कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)