कोटा लाडपुरा क्षेत्र की पंचायत बिनयानी से सरपंच छोटे भाई , मोइज़ुद्दीन को , उनकी सालगिरह पर बधाई ,,, मोइज़ुद्दीन गुड्डू ,, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव नईमुद्दीन गुड्डू , लाडपुरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याक्षी रहीं , बहन गुलनाज के सुपुत्र है ,, मोइज़ुद्दीन , यूँ तो सरपंचों के भी सरपंच , यानि सरपंच संघ के अध्यक्ष है , ग्रामीण क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधियों में , शायद मोइज़ुद्दीन ही ऐसे एक प्रत्याक्षी है , जो एम बी ऐ है ,, मोइज़ुद्दीन की उच्च शिक्षा , पारिवारिक राजनितिक अनुभव और यूथ कांग्रेस के निर्वाचित पदाधिकारी कार्यकाल के अनुभवों के चलते , वोह इनके सरपंच क्षेत्र , बनियानी में भाजपा के कार्यकाल में , रोके गए सभी विकास कार्यों को , पूरा करवाने की कोशिशों में है , जबकि इनके सरपंच क्षेत्र में रोज़गारोनुमुखी योजनाओं के साथ , आम जनता से जुडी सभी समस्याओं को यह लगातार प्रशासन , संबंधित मंत्रालयों उनके प्रतिनिधियों के ज़रिये , पूरा कराने में लगे है , इसी बनियानी पंचायत क्षेत्र से , इनके वालिद नईमुद्दीन गुड्डू ,, प्रारम्भिक सियासी दौर में ,, एक तरफा बेहिसाब वोटों से निर्वाचित हुए थे , इनके कार्यकाल में भी बनियानी क्षेत्र में ,विकास संबंधित बेहिसाब काम हुए थे ,, मोइज़ुद्दीन गुड्डू ,, कहते है खुद ही को कर बुलंद इतना , के हर तदबीर से पहले , खुदा बंदे से पूंछे बता तेरी रज़ा किया है ,, बस इसीलिए यह लोगों की खिदमत , उनके सेवा कार्यों में जुटकर , उनकी समस्याओं के समाधान में लग जाते है , बुज़ुर्गों से दुआओं , आशीर्वाद के लिए अपने सर पर हाथ रखवाते है , तो बराबर के लोगों से अपनापन जताते है ,छोटों से उनके सुख दुःख पूंछ कर हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े नज़र आते है ,, मोइज़ुद्दीन गुड्डू ,, प्रदेश यूथ कांग्रेस के चुनाव में , केबिनेट मंत्री , अशोक चांदना के साथ प्रदेश सचिव पद पर निर्वाचित हुए , और बेहतर से बेहतर युवा नेतृत्व प्रदर्शन करते हुए , कांग्रेस के हर चुनाव में व्यवस्थित तरीके से , अव्वलीन रहकर काम किया , मोइज़ुद्दीन , हर वर्ग , हर समाज , हर धर्म के लोगों में , लाडले है ,लोकप्रिय है ,, बनियानी पंचायत के हर वर्ग , हर समाज से जुड़े लोग , मोइज़ुद्दीन को , क़ौमी एकता का प्रतीक बताते हुए कहते है ,के बनियानी पंचायत का भाग्य खुल गया , जो भाई मोइज़ुद्दीन यहाँ सरपंच पद के लिए चुनाव लड़े ,, और निर्वाचित हुए , बनियानी क्षेत्र के हर वर्ग , हर धर्म , किसान ,, ज़रूरतमंदों की हर समस्या के समाधान के ताले की कुंजी भाई मोइज़ुद्दीन के पास है , और वोह नियमित रूप से अपनी पंचायत क्षेत्र में , लोगों के बीच उपस्थित रहते है , मौजूद रहकर , उनकी ज़रूरतें , उनकी समस्याएं जानते है , और एम बी ऐ शिक्षित होने के कारण , समस्याओं की लिस्टिंग कर , उनके निदान को लेकर , समर्पण भाव से कार्य में जुट जाते है ,, यही वजह है के अपने बनियानी पंचायत क्षेत्र सहित , मोइज़ुद्दीन आसपास के लाडपुरा विधानसभा क्षेत्र सहित , शहरी क्षेत्रों में भी लोकप्रिय है ,, इन्हे लगातार चुनावी प्रबंधन से जुड़े रहने के कारण , बूथ स्तर तक , संगठन के माइक्रो मैनेजमेंट का भी पूरा कामयाब अनुभव है ,, मोइज़ुद्दीन को , उनकी सालगिरह पर , खुशहाली , कामयाबी , सह्तयाबी , उम्रदराज़ी की पुर खुलूस दिली मुबारकबाद के साथ , बेशुमार दुआएं , बधाई ,, मुबारकबाद ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
12 जुलाई 2021
कोटा लाडपुरा क्षेत्र की पंचायत बिनयानी से सरपंच छोटे भाई , मोइज़ुद्दीन को , उनकी सालगिरह पर बधाई ,,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)