श्रीमान नरेंद्र जी मोदी साहिब
प्रधानमंत्री महोदय ,
7 लोक कल्याण मार्ग
भारत सरकार , नयी दिल्ली 110 011
विषय , देश भर में साइबर क्राइम ठगी के नाम गरीबों को लूटने , ठगने की शिकायतों को केंद्र सरकार स्तर पर , एकत्रित कर ,, विशेष दल का गठन कर , हर राज्य के जिलेवार , कार्यवाही करवाकर , दोषी लोगों की धरपकड़ कर , आम लोगों को ठगी से बचाने के क्रम में ,
आदरणीय ,
सादरअभिननंदन ,
जैसा की मान्यवर की जानकारी में है , के देश भर के अलग अलग राज्यों के ज़िलों , क़स्बों , गाँव में ,, अलग अलग स्थानों पर साइबर ठगों के , प्रशिक्षित गिरोह सक्रिय है , वोह निरंतर कभी , मोबाइल के दस्तावेज अपडेट कराने , कभी मोबाइल रिचार्ज कराने , कभी ,, के वाई सी ,, अपडेट कराने , आधार लिंक के नाम पर तो कभी , खरीद , फरोख्त , तो कभी किसी भी बहाने से ,, हर शख्स को , फोन करते है , मेसेज करते है , और फिर , बेईमानीपूर्वक झांसे में लेकर ,, उनसे ऐनी डेस्क के नाम पर , तो ओ टी पी के नाम पर , उनके बैंक के कार्ड के नाम पर , ऐ टी एम के नाम पर बैंक एकाउंट लिंक करने के नाम पर , वगेरा वगेरा तरीके से , मोबाईल पर बात करते करते , हज़ारों , हज़ार रूपये प्रतिदिन की ठगी कर रहे है , कोटा राजस्थान सहित , राजस्थान के हर राज्य , और देश के हर राज्य के हर ज़िले में , योजनाबद्ध तरीके से , गिरोह बनाकर , साइबर ठग , देश के आम नागरिकों को ठग रहे है , कई गरीब लोग , आम लोग इस ठगी के शिकार की वजह से प्रताड़ित है , कुछ परिवादियों की शिकायत संबंधित थाने में एफ आई आर के रूप में दर्ज हो जाती है , तो कुछ प्रताड़ित लोग परिवाद देकर संतुष्ट हो जाते है , नूह हरियाणा , झारखंड , अलवर , सहित कई राज्यों के अलग अलग स्थानों पर इस तरह के गिरोह सक्रिय है , जो मोबाईल के ज़रिये देश भर के अलग अलग लोगों को ठग रहे है , आदरणीय ऐसी ठगी के मामले में कोई , वी आई पी प्रताड़ित हो जाए , तो पुलिस तुरंत कार्यवाही करती है , वरना , देखेंगे , जाँच चल रही है ,स्टाफ नहीं है , साइबर एक्सपर्ट नहीं है , वगेरा वगेरा बहाने बनाकर , चक्कर कटवाते रहते है , नतीजन , ऐसी लापरवाही , लेटलतीफी , के चलते , देश भर में इस तरह के अपराधियों के हौसले बुलंद है , और अब वोह डंके की चोट पर , इस तरह के ठगी के अपराध कर , लोगों को कंगाल कर रहे है , और खुद मालामाल हो रहे है ,, मेरे साथ हुई ठगी की एक एफ आई आर कोटा राजस्थान के विज्ञाननगर थाने में , 102 / 2021 दर्ज है ,, लेकिन अब तक उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है , मुझ सहित न जाने कितने लोगों की एफ आई आर कोटा राजस्थान , राजस्थान के हर ज़िले , देश के हर राज्य के अलग अलग ज़िलों में दर्ज होगी , लेकिन अपराधियों के तो हौसले बुलंद है , और स्टाफ की कमी , साइबर एक्सपर्ट की कमी , वगेरा वगेराबहानों के चलते , यह लापरवाही चल रही है ,, आदरणीय इस मामले में , प्रधानमंत्री कार्यालय स्तर पर , ग्रह विभाग की विशेष टीम का गठन कर , भारत के हर ज़िले , हर राज्य की सभी एफ आई आर , परिवाद , साइबर ठगी की घटना संबंधित रिपोट्स मंगवाकर , विशेष अनुसंधान दल का गठन कर ,एक अभियान के रूप में ऐसे साइबर ठगों की छापेमारी कर , गिरफ्तारियां करना ज़रूरी है , इनके सभी के मोबाईल नंबर रिपोर्ट्स में दर्ज है ,, हिम्मत इनकी इतनी है ,,के यह मोबाईल अभी भी चाळू है , और इन्ही मोबाइल के ज़रिये अलग अलग ज़िलों में ठगी कर रहे है,
आदरणीय ऐसे ठगों की गिरफ्तारी के लिए , देश भर के सभी मामले , श्रीमान के नियंत्रित गृह विभाग की टीम की नियमित मॉनिटरिंग करवाते हुए , साइबर एक्सपर्ट , ज़िम्मेदार पुलिस अधिकारीयों की एक टीम का गठन हो , आदरणीय ,ऐसी टीम के पास , साइबर ठगों को पकड़ने , सर्च करने , लोकेशन तलाशने के लिए , सभी आवश्यक उपकरण , सॉफ्टवेयर ,हार्डवेयर , वगेरा उपलब्ध करवाए जाए ,,आदरणीय ऐसी टीम के सदस्यों को , देश भर से आई एफ आई आर , परिवाद में दर्ज ठगी करने वाले मोबाईल नंबरों को ट्रेस करने के लिए विशेष प्रशिक्षण हो , और इन्हे मोबाईल ट्रेस होते ही , लोकेशन के आधार पर तत्काल , यात्रा भत्ते सहित , जहाँ भी , जिस राज्य में भी ऐसे ठग हों , वहां जाकर स्थानीय पुलिस से मदद लेकर , गिरफ्तारी के आदेश हों , ,ऐसे ठगों के खिलाफ विशेष क़ानून भी पृथक से बनाया जाए ,, आदरणीय , ठगी के शिकार सभी लोगों के बैंक से ही रुपया ठगा जा रहा है , ऐसे में तत्काल ,कार्ड ब्लॉक करने , बैंक में शिकायत करने का प्रावधान है , बैंकों के पास , ऐसे ऑन लाइन ट्रांसफर रक़म को , तुरंत अगर शिकायत मिलती है , तो वापस उसी खाते में ट्रांसफर करने का अधिकार दिया जाए , अभी बैंक वाले , ना नुकुर करते है , और आर बी आई के नियम होने पर भी , कथित जाँच के नाम पर , बैंक शिकायतकर्ता की गलती बताकर , शिकायतकर्ता खातेदार को ठगी की गयी रकम नहीं लौटाते , जबकि , बैंक को तत्काल ठगी की शिकायत मिलने पर , बैंक का दायित्व है के वोह ट्रांसफर रक़म , तत्काल वापस उसी कहते में ट्रांसफर कर दे ,,अन्य जो भी व्यवस्थाएं ऐसे अपराध नियंत्रण , और देश भर में साइबर ठगों के निरंतर बढ़ रहे , मामलों पर लगाम कसने के लिए जो भी सम्भव हों , वोह भी करवाए जाये , जैसे , सभी मोबाईल कंपनियों को एलर्ट मेसेज भिजवाने , विज्ञापनों के माध्यम से लोगों को जागरूक करने , और ऐसे अपराधियों के खिलाफ , कठोर क़ानून बनाने जैसे प्रावधान हों ,, आदरणीय देश भर में इस तरह के साइबर अपराध को रोकने के लिए , विशेष ध्यानाकर्षण की आवश्यकता है , अन्यथा , थाना स्तर ,जिला पुलिस अधीक्षक , रेंज स्तर , राज्यों के स्तर पर इस तरह की घटनाओं के प्रति जांच , अनुसंधान , और अपराधियों की धरपकड़ में ढिलाई बरती जाने से , साइबर ठगों के हौसले बुलंद है , और वोह आराम से , इस तरह की निरंतर ठगी की वारदातों में लिप्त है ,
अतः श्रीमान की सेवा में , विस्तृत प्रार्थना पत्र पेश कर निवेदन है , की देश भर में इस तरह की साइबर ठगी की सभी वारदातों की एफ आई आर सूचनाएं ,परिवाद , वगेरा एकत्रित करवाकर , केंद्रीय सरकार के आपके अधीनस्थ मॉनिटरिंग ग्रह विभाग की विशेष टीम गठित कर , इस तरह के अपराध के अनुसंधान करवाकर , ऐसे साइबर ठगों को गिरफ्तार करवाए , उन्हें सज़ा दिलवाये , बैंकों को भी ऐसी ठगी की तुरंत सुचना मिलने पर , ट्रांसफर की गयी राशि फिर से उसी खाते में सुरक्षित करवाने का प्रावधान लागु करवाए ,, अन्य जो भी साइबर एक्सपर्ट से राय मशवरा हो , उसे भविष्य की ठगी खत्म करने , अपराधियों पर लगाम कसने , उनमे खौफ का वातावरण पैदा कर ,, आम जनता को सुरक्षित करने के लिए जो भी प्रावधान ,हो वोह लागु किये जाए ,,धन्यवाद ,
भवदीय
अख्तर खान अकेला एडवोकेट
रशीदा मंज़िल , 2 थ 15 मैन रोड , एस बी आई बैंक के पास
विज्ञाननगर 324005 कोटा राजस्थान
मोबाईल 9829086339
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
12 जुलाई 2021
देश भर में साइबर क्राइम ठगी के नाम गरीबों को लूटने , ठगने की शिकायतों को केंद्र सरकार स्तर पर , एकत्रित कर ,, विशेष दल का गठन कर , हर राज्य के जिलेवार , कार्यवाही करवाकर , दोषी लोगों की धरपकड़ कर , आम लोगों को ठगी से बचाने के क्रम में
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)