आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

12 जुलाई 2021

देश भर में साइबर क्राइम ठगी के नाम गरीबों को लूटने , ठगने की शिकायतों को केंद्र सरकार स्तर पर , एकत्रित कर ,, विशेष दल का गठन कर , हर राज्य के जिलेवार , कार्यवाही करवाकर , दोषी लोगों की धरपकड़ कर , आम लोगों को ठगी से बचाने के क्रम में

 श्रीमान नरेंद्र जी मोदी साहिब  
प्रधानमंत्री महोदय ,
7 लोक कल्याण मार्ग
भारत सरकार , नयी दिल्ली  110 011
विषय ,  देश भर में साइबर क्राइम ठगी के  नाम  गरीबों  को लूटने , ठगने की शिकायतों को केंद्र सरकार स्तर पर , एकत्रित कर ,, विशेष दल  का गठन कर , हर राज्य के जिलेवार , कार्यवाही करवाकर , दोषी लोगों की धरपकड़ कर , आम लोगों को ठगी से बचाने के क्रम में ,
आदरणीय ,  
सादरअभिननंदन ,
जैसा की मान्यवर की जानकारी में है , के देश भर के अलग अलग राज्यों के ज़िलों , क़स्बों , गाँव में ,, अलग अलग स्थानों पर साइबर ठगों के , प्रशिक्षित गिरोह सक्रिय है , वोह निरंतर कभी , मोबाइल के दस्तावेज अपडेट कराने , कभी मोबाइल रिचार्ज कराने , कभी ,,  के वाई सी ,,  अपडेट कराने , आधार लिंक के नाम  पर तो कभी ,  खरीद , फरोख्त , तो  कभी किसी भी बहाने से ,,  हर शख्स को , फोन करते है , मेसेज करते है , और फिर , बेईमानीपूर्वक झांसे में लेकर ,, उनसे ऐनी डेस्क के नाम पर , तो ओ टी पी के नाम पर , उनके बैंक के कार्ड के नाम पर , ऐ टी एम के नाम पर  बैंक एकाउंट लिंक करने के नाम पर , वगेरा वगेरा  तरीके से , मोबाईल पर बात करते करते , हज़ारों , हज़ार रूपये प्रतिदिन की ठगी कर रहे है , कोटा राजस्थान सहित , राजस्थान के हर राज्य , और देश  के हर राज्य के हर ज़िले में ,  योजनाबद्ध तरीके से , गिरोह बनाकर , साइबर ठग , देश के आम नागरिकों को ठग रहे है , कई गरीब लोग , आम लोग इस ठगी के शिकार की वजह से प्रताड़ित है , कुछ परिवादियों की शिकायत संबंधित थाने में एफ आई आर के रूप में दर्ज हो जाती है , तो कुछ प्रताड़ित लोग परिवाद देकर संतुष्ट हो जाते है , नूह  हरियाणा , झारखंड , अलवर , सहित कई राज्यों के अलग अलग स्थानों पर इस तरह के गिरोह सक्रिय है , जो मोबाईल के ज़रिये देश भर के अलग अलग लोगों को ठग रहे है , आदरणीय ऐसी ठगी के मामले में कोई , वी आई पी प्रताड़ित हो जाए , तो पुलिस तुरंत कार्यवाही करती है , वरना , देखेंगे , जाँच चल रही है ,स्टाफ नहीं है , साइबर एक्सपर्ट नहीं है , वगेरा वगेरा बहाने बनाकर , चक्कर कटवाते रहते है , नतीजन , ऐसी लापरवाही , लेटलतीफी , के चलते , देश भर में इस तरह के अपराधियों के हौसले बुलंद है , और अब वोह डंके की चोट पर , इस तरह के ठगी के अपराध कर , लोगों को कंगाल कर रहे है , और खुद मालामाल हो रहे है ,, मेरे साथ हुई ठगी की एक एफ आई आर कोटा राजस्थान के विज्ञाननगर थाने में , 102 / 2021 दर्ज है ,,  लेकिन अब तक उस  पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है , मुझ सहित न जाने कितने लोगों की एफ आई आर कोटा राजस्थान , राजस्थान के हर ज़िले , देश के हर राज्य के अलग अलग ज़िलों में दर्ज होगी , लेकिन अपराधियों के तो हौसले बुलंद है , और स्टाफ की कमी , साइबर एक्सपर्ट की कमी , वगेरा वगेराबहानों के चलते , यह लापरवाही चल रही है ,, आदरणीय   इस मामले में , प्रधानमंत्री  कार्यालय स्तर पर ,  ग्रह विभाग की विशेष टीम का गठन कर , भारत के हर ज़िले ,  हर राज्य की सभी एफ आई आर , परिवाद , साइबर ठगी की घटना  संबंधित रिपोट्स मंगवाकर , विशेष अनुसंधान दल का गठन कर ,एक अभियान के रूप में ऐसे साइबर ठगों की छापेमारी कर , गिरफ्तारियां करना ज़रूरी है , इनके सभी के मोबाईल नंबर रिपोर्ट्स में दर्ज है ,, हिम्मत इनकी इतनी है ,,के यह मोबाईल अभी भी चाळू है , और इन्ही मोबाइल के ज़रिये अलग अलग ज़िलों में ठगी कर रहे है,
आदरणीय ऐसे ठगों   की गिरफ्तारी के लिए , देश भर के सभी मामले , श्रीमान के नियंत्रित गृह विभाग की टीम  की नियमित मॉनिटरिंग करवाते हुए , साइबर एक्सपर्ट , ज़िम्मेदार पुलिस अधिकारीयों की एक टीम का गठन हो , आदरणीय  ,ऐसी टीम के पास , साइबर ठगों को पकड़ने , सर्च करने , लोकेशन तलाशने के लिए ,  सभी  आवश्यक उपकरण , सॉफ्टवेयर ,हार्डवेयर , वगेरा उपलब्ध करवाए जाए ,,आदरणीय ऐसी टीम के सदस्यों को , देश भर से आई एफ आई आर , परिवाद में दर्ज ठगी करने वाले मोबाईल नंबरों को ट्रेस करने के लिए विशेष प्रशिक्षण हो , और इन्हे मोबाईल ट्रेस होते ही , लोकेशन के आधार पर तत्काल , यात्रा भत्ते सहित , जहाँ भी , जिस राज्य में भी ऐसे ठग हों , वहां जाकर स्थानीय पुलिस से मदद लेकर , गिरफ्तारी के आदेश हों , ,ऐसे ठगों के खिलाफ विशेष क़ानून भी पृथक से बनाया जाए ,, आदरणीय , ठगी के शिकार सभी लोगों के बैंक से ही रुपया ठगा जा रहा है , ऐसे में तत्काल ,कार्ड ब्लॉक करने , बैंक में शिकायत करने का प्रावधान है , बैंकों के पास , ऐसे ऑन लाइन ट्रांसफर रक़म को ,  तुरंत अगर शिकायत मिलती है , तो वापस उसी खाते में ट्रांसफर करने का अधिकार दिया जाए , अभी बैंक वाले , ना नुकुर करते है , और आर बी आई के नियम होने पर भी , कथित जाँच के नाम पर , बैंक शिकायतकर्ता की गलती बताकर ,  शिकायतकर्ता  खातेदार को ठगी की गयी रकम   नहीं लौटाते , जबकि , बैंक को तत्काल ठगी की शिकायत मिलने पर , बैंक का दायित्व है के वोह ट्रांसफर रक़म  , तत्काल वापस उसी कहते में ट्रांसफर कर दे ,,अन्य जो भी व्यवस्थाएं  ऐसे अपराध नियंत्रण , और  देश भर में साइबर ठगों   के निरंतर बढ़ रहे , मामलों  पर लगाम कसने के लिए जो भी सम्भव हों ,  वोह  भी करवाए जाये , जैसे , सभी मोबाईल  कंपनियों  को एलर्ट मेसेज भिजवाने , विज्ञापनों के माध्यम से  लोगों को जागरूक करने , और ऐसे अपराधियों  के खिलाफ ,  कठोर क़ानून बनाने जैसे प्रावधान हों  ,, आदरणीय  देश भर में  इस तरह के साइबर अपराध को रोकने के लिए , विशेष ध्यानाकर्षण की आवश्यकता है , अन्यथा , थाना स्तर  ,जिला पुलिस अधीक्षक , रेंज स्तर ,  राज्यों के स्तर पर इस तरह की घटनाओं के प्रति जांच ,  अनुसंधान , और अपराधियों की  धरपकड़ में ढिलाई बरती जाने से , साइबर ठगों के हौसले बुलंद है , और वोह आराम से , इस तरह की निरंतर ठगी की वारदातों में लिप्त है ,
अतः श्रीमान की सेवा में , विस्तृत प्रार्थना पत्र पेश कर निवेदन है , की देश  भर में इस तरह की साइबर ठगी की सभी वारदातों की एफ  आई आर सूचनाएं ,परिवाद , वगेरा एकत्रित करवाकर , केंद्रीय सरकार के आपके अधीनस्थ मॉनिटरिंग ग्रह विभाग की  विशेष टीम गठित कर , इस  तरह के अपराध के अनुसंधान करवाकर , ऐसे साइबर ठगों को गिरफ्तार करवाए , उन्हें सज़ा दिलवाये , बैंकों को भी ऐसी ठगी की तुरंत  सुचना मिलने पर ,  ट्रांसफर की गयी राशि फिर से उसी खाते में सुरक्षित करवाने का प्रावधान लागु करवाए ,, अन्य  जो  भी साइबर एक्सपर्ट से राय मशवरा हो , उसे भविष्य की ठगी खत्म करने , अपराधियों पर लगाम कसने , उनमे खौफ का वातावरण पैदा कर ,, आम जनता को सुरक्षित करने के लिए जो भी प्रावधान ,हो  वोह लागु किये जाए ,,धन्यवाद ,

भवदीय

अख्तर खान अकेला एडवोकेट
रशीदा मंज़िल   , 2 थ 15 मैन रोड , एस बी आई बैंक के पास  
विज्ञाननगर 324005 कोटा राजस्थान
मोबाईल   9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...