आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 जुलाई 2021

केंद्रीय विद्यालय बूंदी के छह स्काउट्स ने ग्लोबल कल्चर जंबूरी में भाग लिया* के डी अब्बासी

 

केंद्रीय विद्यालय बूंदी के छह स्काउट्स ने ग्लोबल कल्चर जंबूरी में भाग लिया* के डी अब्बासी
बूंदी, जुलाई, श्रीलंका स्काउट एसोसिएशन द्वारा कोरोना महामारी के चलते स्काउट गाइड ग्लोबल कल्चर जंबूरी का वर्चुअल आयोजन किया गया l जिसमें स्थानीय केंद्रीय विद्यालय के छह स्काउट्स गौरव माथुर, शिवांश दाधीच, आदित्य शर्मा, अपूर्व सिखवाल, प्रियांशु मीणा और नमन अग्रवाल ने स्काउट मास्टर मनोहर लाल परमार के नेतृत्व में भाग लिया l केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के पूर्व ए एसओसी नासिर खान ने विद्यालय के स्काउट्स को इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के जंबूरी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित कियाl उन्होंने बताया कि इस वर्चुअल कार्यक्रम में थाईलैंड, चाइना,बांग्लादेश,भारत, श्रीलंका, हांगकांग , नेपाल, अमेरिका सहित विभिन्न देशों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लियाl विद्यालय के प्राचार्य महोदय पुष्पेंद्र सिंह ने इन स्काउट्स एवं सभी स्काउट मास्टर्स को
बधाई
देते हुए बताया कि विद्यालय के इन बच्चों के अभिभावकों ने प्रत्यक्ष रूप से मिलकर तथा आवेदन देकर इन बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के जंबूरी प्रोग्राम में भाग दिलाने का निवेदन किया थाl बच्चों के उत्साह एवं सीखने की लगन को देखते हुए हमने इन छह बच्चों को वर्चुअल माध्यम से भाग लेने में मदद करते हुए उनका रजिस्ट्रेशन करवाया तथा विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने हेतु उत्साहित किया l विद्यालय के यूनिट लीडर नागेंद्र सिंह ने बताया कि वर्चुअल माध्यम से आयोजित ग्लोबल कल्चर जंबूरी का शुभारंभ 16 जुलाई को हुआ और 18 जुलाई को क्लोजिंग सेरेमनी के साथ इसका समापन हुआ l जिसमें विभिन्न देशों के परंपरागत लोक नृत्य , लोक गीत, वाद्य संगीत,पारंपरिक वेशभूषा, ऐतिहासिक स्थानों,धार्मिक त्योहारों तथा खाद्य पदार्थों आदि का वर्चुअल रूप से प्रदर्शन किया गयाl कार्यक्रम प्रभारी मनोहर लाल परमार ने बताया कि हमारे इन स्काउट्स के द्वारा मुख्य रूप से राजस्थानी वेशभूषा, राजस्थानी खानपान, आतिथ्य तथा आदर सत्कार की परंपराओं का प्रदर्शन करते हुए अपने द्वारा बनाए हुए वीडियो को पूरे विश्व के स्काउट्स एंड गाइड्स के सम्मुख प्रस्तुत किए l विद्यालय के स्काउट मास्टर किशन गोपाल मीणा, गाइड कैप्टन मीरा मीणा और पूनम कपिल ने भाग लेने वाले सभी स्काउट को
बधाई
दी l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...