आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

01 जुलाई 2021

विकास गणितिज्ञ, भक्त सुबह ठीक छह बजे उठा

 

विकास गणितिज्ञ, भक्त सुबह ठीक छह बजे उठा। उसने सबसे पहले देखा कि पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े या नहीं? उसने सभी न्यूज पोर्टल खंगाल डाले। किसी में भी रेट बढ़ने की खबर नहीं थी। वह उदास हो गया।
एक पोर्टल पर लिखा था-राहत भरी सुबह-आज नहीं बढ़े पेट्रोल डीजल के रेट। भक्त उदास हो गया। उसने उस पोर्टल के संपादक को भद्दी से गाली दी, जिसने पेट्रोल डीजल के रेट न बढ़ने की सुबह को राहत भरा बताया था। संपादक जरूर वामी-कामी-आपी या कांग्रेसी रहा होगा।
विकास गणितिज्ञ, भक्त सोच रहा था कि आज न जाने कितना करोड़ रुपया देश के विकास के लिए नहीं मिलेगा। वह देर तक इसी उधेड़बुन में लगा रहा। पत्नी चाय का कप रख गई। चाय रखी-रखी ठंडी हो गई। पत्नी दोबारा कमरे में आई तो पूछा, चाय क्यों नहीं पी? विकास गणितिज्ञ,भक्त उदास हो गया। पत्नी समझ गई कि क्या हुआ है। वह तेजी से अंदर गई। अखबार उठा कर लाई। पहले पन्ने पर खबर थी-रसोई गैस के दामों में 25 रुपये की बढ़ोतरी, अमूल दूध भी हुआ दो रुपये महंगा।
विकास गणितिज्ञ, भक्त की बांछें खिल गयीं। उसने पत्नी को जल्दी से गरमागरम चाय बनाने का आदेश हुआ। और फेसबुक पर लिखा-थैंक्यू मोदी जी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...