आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 जुलाई 2021

उसी में से उस का पानी और उस का चारा निकाला

उसी में से उस का पानी और उस का चारा निकाला (31)
और पहाड़ों को उस में गाड़ दिया, (32)
(ये सब सामान) तुम्हारे और तुम्हारे चार पायों के फायदे के लिए लिए हैं (33)
तो जब बड़ी सख्त मुसीबत (क़यामत) आ मौजूद होगी, (34)
जिस दिन इंसान अपने कामो को खुद याद करेंगा (35)
और जहन्नुम देखने वालो के सामने ज़ाहिर कर दी जाएगी, (36)
जिस ने (दुनिया में) सर उठाया था (37)
और दुनियावी ज़िन्दगी को तरजीद दी थी (38)
उसका ठिकाना तो यकीनन दोज़ख है (39)
मगर जो शख्स अपने परवर दीगर के सामने से खड़े होने से डरता और जी को नाजाएज़ ख्वाहिशो से रोकता रहा (40)
तो उसका ठिकाना यकीनन बेहिशत है (41)
(ऐ रसूल) लोग तुम से क़यामत के बारे में पूछते है की उसका कही थल बेडा भी है (42)
तो तुम उस के ज़िक्र से फ़िक्र में हो (43)
उस (के इल्म) की इन्तेहा तुम्हारे परवरदिगार ही तक है (44)
तो तुम जो बस उस से डरे उसको डराने वाले हो (45)
जिस दिन वह लोग उस को देखेंगे तो (समझेगे कि दुनिया में) बस एक शाम या सुबह ठहरे थे (46)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...