शिक्षक को श्रद्धाजंलि स्वरूप,नैत्रदान संकल्प
स्वर्गीय गुरुजी को,गुरुदक्षिणा में दिया नैत्रदान संकल्प
नेक
कार्य के लिए यदि कोई सही रास्ता दिखाये,तो धीरे-धीरे लोगों का कारंवा उस
रास्ते पर जुड़ता चला जाता है । शाइन इंडिया फाउंडेशन ने कोटा और उसके आसपास
के 150 किलोमीटर के दायरे में जब नैत्रदान के बारे में लोगों से बात करना
प्रारंभ की थी,उस समय लोगों का भयंकर रोष का सामना करना पड़ता था, और आज
छोटे छोटे बच्चें नैत्रदान के बारें में न सिर्फ अच्छे से जानते है,बल्कि
दूसरे लोगों को भी अच्छे से जागरूक कर रहे हैं ।
19
वर्ष ,वात्सल्य धाम,नैनवां रोड, बूँदी निवासी मनीष गौतम, अपने गुरु श्री
योगेश शर्मा जी (वरिष्ठ अध्यापक-विशेष शिक्षा) से काफ़ी प्रभावित है,उनको
अपना आदर्श मानते हुए,उनके बताये हुए हर रास्ते पर चलना वह अपना फर्ज मानते
हैं ।
कुछ समय पहले किसी
दुर्घटना में योगेश जी की मृत्यु होने के बाद से मनीष को यह लगता रहता था
कि, मैं अपने गुरू के लिये कुछ भी अच्छा कार्य नहीं कर सका । उनसे मुझे
जीवन का सामाजिक व आध्यात्मिक ज्ञान सीखने को मिला,सही मायने में वह मेरे
जीवन के कलाकार थे ।
मेरी
इच्छा थी कि,मैं उनके लिये कुछ ऐसा करूँ की वह मुझ पर नाज़ करें,यही सोच कर
मैंने गुरु दक्षिणा स्वरूप,आज अपने 19 वें जन्मदिवस पर ,अपने नैत्रदान का
संकल्प पत्र भर कर शाइन इंडिया फाउंडेशन,बूँदी शाखा के ज्योति-मित्र इदरीस
बोहरा को सौंपा ।
संस्था
सदस्यों का कहना है कि,मनीष की उम्र छोटी है,पर नैत्रदान की उपयोगिता का जो
ज्ञान,उनको इतनी कम उम्र में मिल गया है,इसके कारण उनका आने वाला समय काफी
अच्छे से व्यतीत होगा ।
| Mon, Jul 12, 3:59 PM (14 hours ago) | ||
| |||

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)