आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 जुलाई 2021

आपसी टकराव , रंजिश , को लेकर हुई , हिंसक घटनाओं को , साम्प्रदायिक वैमनस्यता की घटना बनाकर , माहौल बिगाड़ने के साज़िशकर्ताओं के बहकावे में न आये

 आपसी टकराव , रंजिश , को लेकर हुई , हिंसक घटनाओं को , साम्प्रदायिक वैमनस्यता  की घटना बनाकर , माहौल बिगाड़ने के साज़िशकर्ताओं के बहकावे में न आये और साम्प्रदायिक सद्भाव के साथ  कोरोना नियंत्रण में भी आमजन सहयोग करें ,, तभी भविष्य में , बाज़ारों की रौनक लोट सकेगी और ,रोज़गार के अवसर फिर से बहाल हो सकेंगे , हम सुरक्षित है, हमारा परिवार सुरक्षित है , हमारे पडोसी , हमारा मोहल्ला , हमारा शहर सुरक्षित है , तो देश सुरक्षित , रहेगा और वातावरण में तरक़्क़ी के सकारात्मक माहौल बनेंगे , उक्त उद्गार प्रकट करते हुए ,   अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कोटा नगर प्रवीण जैन ने , आज कोटा विज्ञाननगर थाने में आयोजित सी एल जी की बैठक में कहा , के वर्तमान हालातों में , कोरोना गाइडलाइन में ,बाजार खोलने , वीकेंड कर्फ्यू समाप्ति , दुकाने खोलने के समय में ढील सहित जो , रियायतें दी गयी है , उनका दुरूपयोग नहीं , सदुपयोग  करें ,, बैठक में , उप अधीक्षक राजेश मेशराम ने भी सभी क्षेत्रवासियों को  , उक्त गाइडलाइन की पालना और स्वअनुशासित करने के लिए मोटिवेशन करने के लिए सुझाव दिए , बैठक में , विज्ञाननगर थाना अधिकारी , अमर सिंह राठोड ने , बाज़ारों में अनावश्यक भीड़ ,  धार्मिक स्थलों , त्योहारों पर अनावश्यक लोगों की आवाजाही कम रखने , और कोरोना गाइड लाइन की पालना करने पर ज़ोर दिया , जबकि द्वितीय थानाधिकारी , रशीद खान ने भी , अपने सुझाव दिए , इस मौके पर  ,,   विख्यात शायर ,, चाँद शेरी ने , क़ौमी  एकता , साम्प्रदायिक सौहार्द पर , अपनी स्वरचित , रचनाये पेश कर , माहौल को सौहार्दपूर्ण कर दिया , ,, बैठक में आसिफ    मिर्ज़ा  ,,  जादोंन  साहब  ,  इलियास अंसारी , जावेद खान , प्रतिभा दीक्षित , एडवोकेट अख्तर खान अकेला , राजमल पाटोदी , इलियास अंसारी , राकेश मखीजा , सहित कई दर्जन लोग उपस्थित थे , विज्ञाननगर थानाधिकारी ,अमर सिंह राठोड   की उपाधीक्षक पद पर , पदोन्नति होने पर ,सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी , अमर सिंह राठोड का विज्ञाननगर थानाधिकारी के रूप में ,कोरोना लोकडाउन , सहित अन्य विकट परिस्थितियों में भी स्वर्णिम अनुकरणीय कार्यकाल रहा  है ,,  सी एल जी के सभी सदस्यों ने , अमर सिंह राठोड की कार्यशैली , उनकी  अपराध नियंत्रण व्यवस्था ,   कोरोना संकट के वक़्त ,  सभी का  दोस्त , हमदर्द , मददगार बनकर , सेवा के सकारात्मक जज़्बे    की प्रशंसा  करते हुए , विज्ञाननगर थानाधिकारी के रूप में भविष्य में भी , इसी तरह के हर दिल अज़ीज़  , चुस्त दुरुस्त , संकट मोचक  ,,   अपराधियों में खौफ , आम   जन में विश्वास के फार्मूले के तहत , सूक्ष्म अनुसंधान  में तेज़ तर्रार अधिकारी को लगाने का  सुझाव दिया ,,, अख्तर खान  अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...