आपसी टकराव , रंजिश , को लेकर हुई , हिंसक घटनाओं को , साम्प्रदायिक वैमनस्यता की घटना बनाकर , माहौल बिगाड़ने के साज़िशकर्ताओं के बहकावे में न आये और साम्प्रदायिक सद्भाव के साथ कोरोना नियंत्रण में भी आमजन सहयोग करें ,, तभी भविष्य में , बाज़ारों की रौनक लोट सकेगी और ,रोज़गार के अवसर फिर से बहाल हो सकेंगे , हम सुरक्षित है, हमारा परिवार सुरक्षित है , हमारे पडोसी , हमारा मोहल्ला , हमारा शहर सुरक्षित है , तो देश सुरक्षित , रहेगा और वातावरण में तरक़्क़ी के सकारात्मक माहौल बनेंगे , उक्त उद्गार प्रकट करते हुए , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटा नगर प्रवीण जैन ने , आज कोटा विज्ञाननगर थाने में आयोजित सी एल जी की बैठक में कहा , के वर्तमान हालातों में , कोरोना गाइडलाइन में ,बाजार खोलने , वीकेंड कर्फ्यू समाप्ति , दुकाने खोलने के समय में ढील सहित जो , रियायतें दी गयी है , उनका दुरूपयोग नहीं , सदुपयोग करें ,, बैठक में , उप अधीक्षक राजेश मेशराम ने भी सभी क्षेत्रवासियों को , उक्त गाइडलाइन की पालना और स्वअनुशासित करने के लिए मोटिवेशन करने के लिए सुझाव दिए , बैठक में , विज्ञाननगर थाना अधिकारी , अमर सिंह राठोड ने , बाज़ारों में अनावश्यक भीड़ , धार्मिक स्थलों , त्योहारों पर अनावश्यक लोगों की आवाजाही कम रखने , और कोरोना गाइड लाइन की पालना करने पर ज़ोर दिया , जबकि द्वितीय थानाधिकारी , रशीद खान ने भी , अपने सुझाव दिए , इस मौके पर ,, विख्यात शायर ,, चाँद शेरी ने , क़ौमी एकता , साम्प्रदायिक सौहार्द पर , अपनी स्वरचित , रचनाये पेश कर , माहौल को सौहार्दपूर्ण कर दिया , ,, बैठक में आसिफ मिर्ज़ा ,, जादोंन साहब , इलियास अंसारी , जावेद खान , प्रतिभा दीक्षित , एडवोकेट अख्तर खान अकेला , राजमल पाटोदी , इलियास अंसारी , राकेश मखीजा , सहित कई दर्जन लोग उपस्थित थे , विज्ञाननगर थानाधिकारी ,अमर सिंह राठोड की उपाधीक्षक पद पर , पदोन्नति होने पर ,सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी , अमर सिंह राठोड का विज्ञाननगर थानाधिकारी के रूप में ,कोरोना लोकडाउन , सहित अन्य विकट परिस्थितियों में भी स्वर्णिम अनुकरणीय कार्यकाल रहा है ,, सी एल जी के सभी सदस्यों ने , अमर सिंह राठोड की कार्यशैली , उनकी अपराध नियंत्रण व्यवस्था , कोरोना संकट के वक़्त , सभी का दोस्त , हमदर्द , मददगार बनकर , सेवा के सकारात्मक जज़्बे की प्रशंसा करते हुए , विज्ञाननगर थानाधिकारी के रूप में भविष्य में भी , इसी तरह के हर दिल अज़ीज़ , चुस्त दुरुस्त , संकट मोचक ,, अपराधियों में खौफ , आम जन में विश्वास के फार्मूले के तहत , सूक्ष्म अनुसंधान में तेज़ तर्रार अधिकारी को लगाने का सुझाव दिया ,,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 जुलाई 2021
आपसी टकराव , रंजिश , को लेकर हुई , हिंसक घटनाओं को , साम्प्रदायिक वैमनस्यता की घटना बनाकर , माहौल बिगाड़ने के साज़िशकर्ताओं के बहकावे में न आये
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)