आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 जुलाई 2021

राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के सबसे पहले निर्विरोध सदस्य के रूप में , बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के पूर्व चेयरमेन शाहिद हसन का निर्वाचन होगा

राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के सबसे पहले निर्विरोध सदस्य के रूप में , बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के पूर्व चेयरमेन शाहिद हसन का निर्वाचन होगा , उन्हें अग्रिम बधाई ,, जी हाँ , राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड के , सदस्यों , और चेयरमेन की चुनाव प्रक्रिया को लेकर , अधिसूचना जारी हो गयी है , वोटर लिस्ट बन गयी है ,, इस वोटर लिस्ट में ,, प्रत्याक्षी और वोटर के रुप में , शाहिद हसन , बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के एक मात्र निर्वाचित प्रतिनिधि सदस्य है ,, इस कारण उनका सर्वप्रथम निर्वाचन तय है ,, चुनावी अधिसूचना के तहत ,बार कौंसिल और राजस्थान , विधायक ,, सांसद , दो मुतव्वली कोटे से , निर्वाचित सदस्यों की प्रक्रिया शुरू हो गयी है और आगामी चुनाव 17 अगस्त को तय है ,, बार कोंसिल आरक्षित कोटे के चुनाव में शाहिद हसन का एक तरफा निर्वाचन है,, जबकि सांसद कोटे में वर्तमान सांसद नहीं होने से , पूर्व राज्यसभा सदस्यों में , नजमा हेपतुल्ला , नवाब एमाअमुद्दीन दुर्रू मिया , अश्क अली टाक में से  ,, अश्क अली टाक का निर्वाचन निर्विरोध तय माना जा रहा है , जबकि अगर वाजिब अली , वक़्फ़ बोर्ड चेयरमेन के लिए मान जाते है तो , विधायक कोटे से उनका निर्वाचन सम्भव है , वरना रफ़ीक़ खान को  दुबारा सदस्य निर्वाचित किया जा सकता है , अगर रफ़ीक़ खान ,  को   उनकी परफॉरेन्स देखते हुए , जयपुर हेरिटेज , जिला कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जाता है , तो फिर इस पद पर किसी भी महिला विधायक को , नामज़द करने पर भी विचार है , क्योंकि वक़्फ़ बोर्ड के पांच निर्वाचित , चार मनोनीत सदस्यों में से , दो महिला सदस्यों का होना भी अनिवार्य है , इस तरह से ,, चुनावी प्रक्रिया में ,बाक़ी दो  निर्वाचित कोटे के  मुतव्वली सदस्यों में ,, वर्तमान सूचीबद्ध मुतव्वली सदस्यौं में ,, युसूफ अली ,,,  शौकत कुरैशी ,  पूर्व निर्वाचित मुतव्वली सदस्यों का पड़ला भारी है  ,, हालांकि , निर्वाचन में , प्रथम , द्वितीय , वरीयता वोटों की गणित को देखते हुए ,जोधपुर का कोई सदस्य अपना भाग्य आज़माने की कोशिश कर सकता है , या फिर , भीलवाड़ा के एक सदस्य इस कोशिश में आगे आएंगे , लेकिन  , खुद युसूफ  खान के पास ,  एक तरफा जीत की गणित को लेकर पर्याप्त पॉकेट वोटर है वोह दो दशक से भी ज़्यादा समय से लगातार इस कोटे से निर्वाचित मुतव्वली प्रतिनिधि है ,, यद्धपि भाजपा शासन में उनके विरुद्ध गंभीर आरोप लगाकर , उन्हें दो बार हटाने की साज़िश रची लेकिन दोनों बार हाईकोर्ट ने भाजपा सरकार को झटका देकर , इन्हे बर्खास्त करने के आदेश को ख़ारिज कर , इनकी बहाली की है , युसूफ खान पूर्व चेयरमेन भी रह चुके है ,, इधर शौकत अंसारी , कुछ भाजपा समर्थित वोटर्स की मदद से ,, लगातार जीत  बनाये हुए है , इस बार ऊंट किस करवट बैठता है , इन्तिज़ार करते है , इधर , 17 को    उक्त निर्वाचित सदस्यों के कोटे के चुनाव के बाद ,, चार सदस्यों को राज्य सरकार को नामज़द करना होगा , जिसमे ,प्रशासनिक अधिकारी कोटे से , सरकार के वफादार एक ज़िम्मेदार अधिकारी का नाम पहले से ही तय है , इधर समाजसेवी  वक़्फ़ मामलात जानकार कोटे में , लगभग खानु खान बुद्धवाली का नाम , लगभग दुबारा से नामजदगी के लिए फाइनल है , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की निकटता के चलते , उन्हें फिर से दुबारा चेयरमेन के लिए निर्वाचित किया जाना तय माना जा रहा है , इसेक पूर्व , चेयरमेन रहे , अबूबकर नक़वी की बर्खास्तगी के बाद ,बकाया कार्यकाल के लिए ,खानु खान की नामजदगी के बाद , इन्हे चेयरमेन बनाया था , जिन्होंने कोरोना कार्यकाल के बाद भी , लगभग बेहतर काम करने के प्रयास किये है ,, एक शिया कोटा , दो आलिम कोटे के सदस्यों में  महिलाओं सहित एक आलिम कोटे के  जोधपुर के सदस्य बनाये जा सकते है , इस तरह से , निर्विवाद रूप से , बार कौंसिल के कुछ सदस्यों का दबाव , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष,  शाहिद हसन के पक्ष में ,  कमज़ोर साबित हुआ , तो , खानु खान बुद्धवाली फिर से , पांच साल के लिए , चेयरमेन निर्वाचित होंगे , ,,  अगर वक़्फ़ विकास  परिषद का गठन होता है , तो फिर यह उसके सदस्य भी होंगे ,, यूँ तो वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमन का पद , काँटों का ताज है ,, सभी ज़िलों सहित , क़स्बों और वक़्फ़ कमेटियों में   ,,  निर्विवाद लोगों की नियुक्तियां , वक़्फ़ जायदाद पर , वर्षों से सरकारों के क़ब्ज़े छुड़वाने के मामले में  ख़ामोशी , वक़्फ़  का बकाया लेंड फॉर लेंड , या फिर किराये संबंधित सरकारी विवादों में  करोड़ों ,,,अरबों  की , वसूली की कार्यवाही ,  मस्जिदों , मदरसों ,  क़ब्रिस्तानों के रखरखाव , जीर्णोद्धार , निर्माण स्वीकृति मामले में ,, सरकार से टकराव की जगह पतली गली से निकल कर ख़ामोशी इख़्तियार करना , जिला वक़्फ़ कमेटियों में  ,,  निष्पक्ष निर्विवाद , अनुभवी , वक़्फ़  के प्रति वफादार ,  शख्स की नियुक्ति की जगह ,  सियासी वफादारों की नियुक्तियों का दबाव , जो झेल सके , जो वक़्फ़ के किराया वृद्धि मामले में , जो विधि नियम है , उन्हें ेदरकिनार कर सके , जो वक़्फ़ के क़ब्ज़ों को हटवाने में , शिथिलता बरत सके , जो वक़्फ़ सम्पत्तियों के नए  सर्वेक्ष्ण की हद बंदी , और उस  हदबंदी के तहत , सरकारी नोटिफिकेशन पर सरकार की मुहर लगवाकर , हस्ताक्षर करवाने में ढील पोल कर सके , मुख्य मार्गों पर स्थित वक़्फ़ की सम्पत्तियों के लेंड फॉ;र  लेंड क्लेम को दरकिनार कर सके , वक़्फ़ बोर्ड के मंत्री दर्जा स्टेटस के हक़ के प्रति शिथिलता दिखा सके , जिसके लिए वक़्फ़ से ज़्यादा ,वक़्फ़ की सम्पत्तियों से ज़्यादा , वक़्फ़ हित से ज़्यादा , सरकारी वफादारी की प्राथमिकताएं हों , ऐसे ही  लोगों में ऐसे किसी एक को , आगे बढ़ाया जा सकता है , लेकिन फिर भी , कुछ लोग है ,जो चाहे दया पर नियुक्त हों ,,चाहे निर्वाचित  होकर आएं , खुदा की राह में समर्पित इस वक़्फ़ सम्पत्ति के प्रति , सरकारी सिस्टम के खिलाफ बागी बनकर , वक़्फ़ हित वफादारी जताते है , अल्लाह करे ऐसी ही शख्सियत , राजस्थान वक़्फ़ बोर्ड का सिरमौर बने , जिसके लिए विधि नियमों के चलते , सिर्फ वक़्फ़ हित ,  वक़्फ़ सम्पत्ति का संरक्षण , वक़्फ़ सम्पत्तियों का रखरखाव , आमदनी का जनकल्याणकारी , गरीबों के हक़ में ,खर्च पहली  प्राथमिकता हो , जो शख्स 1965 के बाद से आज तक , दर्जनों सर्वेक्षण होने के बावजूद भी , जो वक़्फ़ सम्पत्तियों की हदबंदी ,मालिकाना हक़ का नोटिफिकेशन करवाने की हिम्मत दिखाए , सरकार को , वक़्फ़ के फायदे के लिए , वक़्फ़ सम्पत्तियों के व्यवसायिक , रोज़गारोन्मुखी ,  आवासीय योजनाओं के प्रति साक्षर कर , सरकार का उपयोग लेकर , ऐतिहासिक कार्य कर बताये , ऐसा शक्श इस वक़्फ़ चेयरमेन के ओहदे पर अल्लाह फायज़ कर दे , बस यही दुआ है , और सभी मिलकर , अल्लाह से , यही दुआ भी कीजिये , क्या पता दुआ क़ुबूल हो जाए ,, और वक़्फ़ सम्पत्तियों का , अधुनिककीकरण , व्यवसायी करण , ,सोंदर्यकरण , आमदनी में बढ़ोतरी , , वर्षों से मस्जिदों के जीर्णोद्धार की रुकी प्रशासनिक स्वीकृतियाँ , अनावश्यक वक़्फ़ सम्पत्तियों के विवादों का निस्तारण ,, होने की तरफ , कोई दो क़दम आगे बढ़ा दे  ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...