समाज सेवा के लिये,पहले खुद उदाहरण बनें 
जीवन किसी के काम आये,सपत्निक नैत्रदान संकल्प
वानर
 सेना सुरक्षा प्रमुख व ह्युमन राइट्स मिशन के उपाध्यक्ष ब्रजेश आसोपा ने 
आज अपनी पत्नी रुचि आसोपा के साथ, संभाग में नैत्रदान-अंगदान-देहदान के 
लिये कार्य कर रही एकमात्र संस्था शाइन इंडिया को अपना नैत्रदान का संकल्प 
पत्र भर कर सौंपा ।
बृजेश 
जी शहर के कई सारे सामाजिक संगठनों से जुड़े हुए हैं । अपने काम को बीच में 
ही छोड़कर,किसी भी जरूरत मंद की कमी को पूरा करना इनको सबसे अधिक प्रिय है ।
 दूसरों का जीवन बचाने को कई बार वह रक्तदान भी कर चुके है ।
शाइन
 इंडिया फाउंडेशन के नैत्रदान के कार्यों को समाचार पत्रों में पढ़ कर 
उन्होंने नैत्रदान के विषय पर अपनी जानकारी बढ़ाई । उसके बाद अपने 
दोस्तों,रिश्तेदारों और सहयोगीयों के साथ भी कई बार नैत्रदान के विषय पर 
चर्चा की ,उन्हें इस मुहीम में अपना साथी बनाकर,नैत्रदान के कार्य को घर घर
 पहुँचाने के उद्देश्य से आज इन्होंने सपत्निक नैत्रदान का संकल्प लिया ।
पत्नि
 रुचि ने भी नैत्रदान के प्रति अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि,हमारा यह 
जीवन ईश्वर का दिया हुआ है,वह मनुष्य रूप में ही धरती पर आकर लोगों के काम 
आता है। ईश्वर के बनाये हुए शरीर और अंगो को यदि हम हमारी मृत्यु के बाद भी
 किसी के जीवन को बचाने के लिये देकर जाते हैं,तो इससे बढ़कर पुनीत कार्य 
कुछ नहीं है ।
शाइन इंडिया
 फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि लॉकडौन के बाद भी संस्था का 
नैत्रदान-अंगदान-देहदान संकल्प अभियान लगातार जारी है । बीते एक माह में 
संभाग के160 लोगों ने नैत्रदान के संकल्प पत्र,और 12 लोगों ने देहदान का 
संकल्प पत्र भरा है ।
 
 
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)