आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

09 जून 2021

, झालावाड़ की जनता की जनता की यही पुकार , आमिर खान , अबकी बार , अबकी बार

 राजस्थान  प्रदेश कांग्रेस के युवा नेतृत्व ,  झालावाड़ ज़िले के हर गरीब  , ज़रूरतमंद ,पीड़ित , शोषित की  आवाज़  है , ,वोह उनके दुःख दर्द के साथी  है  ,  झालावाड़ यूँ तो हर बार सियासी संघर्ष में ,, हार जाता है , लेकिन इसके बावजूद भी वहां , कांग्रेस संघर्ष करती है , और युवा नेतृत्व आमिर खान ,,  झालावाड़ की जनता की समस्याओं की आवाज़ बुलंद करते है , चुनाव के वक़्त , हर भाग संख्या क्षेत्र में विकट परिस्थतियों के बाजवूद भी ,, माइक्रो मैनेजमेंट के तहत , बूथ स्तर के कार्यकर्तों से सम्पर्क कर , हर बूथ पर एक एक वोट के लिए संघर्ष करते है ,, वोह बात अलग है , के कांग्रेस के प्रत्याक्षियों में बाहरी उम्मीदवार होने के कारण , चुनाव लढा , और फिर चल दिए वाली कहावत , चरितार्थ होने से ,  झालावाड़ की कई समस्याएं जस की तस बनी रहती है  ,, ऐसे में कांग्रेस के शासन काल अब झालावाड़ की जनता की आवाज़ है , के आमिर खान जैसे कर्मठ नेतृत्व  , जुझारू संघर्ष शील शख्सियत को , सरकार द्वारा नामित पदों में से , या फिर संगठन के ज़िम्मेदार पदों में से कोई एक प्रमुख ज़िम्मेदारी देकर , उनको  झालावाड़ के , कांग्रेस नेतृत्व के भविष्य के लिए आज़मा कर देखे ,, काली सिंध ,,आहु नदी की पवित्र संगम स्थली , मीठे शाह महाबली सरकार गागरोन ,पीपा शाह बाबा की क़ौमी एकता नगरी ,,झालावाड़ के लोग इन दिनों खुद को डार्कजोन में ,ब्यूरोक्रेट्स नौकरशाहों का शिकार , खासकर पूर्व मुख्यमंत्री के चहेते अधिकारीयों का जमावड़ा झालावाड़ में ही रहने से खुद को ठगा ठगा सा ,प्रताड़ित महसूस कर रहे है ,,,कांग्रेस के  युवा नेता आमिर खान साहब के नेतृत्व से जुड़े सभी  लोगों ने , सार्वजनिक रूप से इस हक़ीक़त को ब्योरेवार बयान की तो इस पीड़ा का समर्थन वहां के हर एक नेतृत्व ने किया ,निश्चित तोर पर झालावाड़ की यह पीढा , कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की यह शिकायत दर्द भरी है ,संवेदनशील है ,और इस पीढा ,,इस दर्द का  कच्चा चिट्ठा शीघ्र ही ब्योरेवार राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री को भेजकर इसके समाधान के सकारात्मक प्रयास शुरू होना चाहिए ,,झालावाड़  के सक्रिय लोगों ने यह तथ्य  लिखित में भेजे है सभी पदाधिकारियों को भी इसकी पहल शुरू करना चाहिए ,,  झालावाड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा सिंधिया का क़ब्ज़ा रहा है, वसुंधरा सिंधिया ही वहां से विधायक है ,,उनके पुत्र दुष्यंत सिंह इस क्षेत्र के सांसद है ,,वर्तमान में भी अधिकारियों पर इनके चहेते होने का खुमार है ,और झालावाड़ की जनता ,आसपास के क़स्बों के कार्यकर्ताओं ,पदाधिकारियों को अभी भी नौकरशाहों के हालातों से सरकार बदलने का अहसास नहीं है ,,,,झालावाड़ के युवातुर्क नेता जो साफ़गो भी है , निर्भीक भी है ,कांग्रेस के जांबाज़ सिपाही होने के साथ समाजसेवक भी है ,,आमजनता की समस्याओं ,समस्याओं के समाधान के लिए मर मिटने का जज़्बा रखने वाले भी है ,, आमिर खान ,  प्रदेश  यूथ कांग्रेस के सचिव है , तो जिला कांग्रेस के हर कार्यक्रम ,  में अपने साथियों के साथ अव्वलीन दर्जे पर मौजूद रहते है ,  धरने  , प्रदर्शन , स्वागत सत्कार , नेताओं की रैलियों में तो ,  आमिर खान , अपने समर्थकों के साथ ,अपनी ताक़त बताते ही है , लेकिन वोह , झालावाड़ अस्पताल में रहकर , हर गरीब , दुखी , बीमार ,,  तीमारदार की ,  तन मन धन से मदद करने में पीछे नहीं हटते , ज़रूरतमंद को तत्काल डॉक्टर को ,दिखवाना ,  बेड दिलवाना , जांचे करवाना , दवाई की व्यवस्था नहीं होने पर , दवायें दिलवाना ,, तीमारदारों के लिए , मुफ्त खाने की व्यवस्था करना  ,  गरीब स्कूली बच्चों , बेटियों के लिए , स्कूल  की किताबें , फीस , सर्दी में जर्सियां  ,  यूनिफॉर्म  की व्यवस्थाएं करवाना ,,  इनकी  पहचान है ,,  आमिर खान ने हाल ही में कोरोना संक्रमण के दौरान पिछछ्ले लोकडाउन में , मदद का जो जज़्बा दिखाया वोह तो इतिहास बन गया , लोकडाउन में ,हर गरीब बस्तियों में खाने के दोनों वक़्त के पैकेट ,  नवरात्रि , रमज़ान ,  ईद के वक़्त ,  घर घर , व्रत खोलने , इफ्तार के किट वितरित करवाकर इन्होने ,  क़ौमी एकता के जज़्बे को सेल्यूट किया है  ,  आमिर खान ने इस कोरोना संक्रमण के वक़्त भी जब  ,  तेज़ी की  रफ्तार से ,  संक्रमण का हमला था ,अस्पताल हाउस फूल  , थे , रोज़  अकाल मौतों का तांडव था ,  परिवार वाले खुद ,  मृतक शरीर को हाथ तक लगाने में घबरा रहे थे , ऐसे में , आमिर खान ने , पीड़ित मरीज़ों , उनके परिजनों को अपने अहसास दिलाया , उन्हें वार्डों में जाकर , हिम्मत दिलाई , ऑक्सीजन , दवाये ,  रेमडेसिविर सहित कई दवाओं की व्यवस्थाएं करवाई , परिजनों के खाने की व्यवस्थाएं की तो वार्डों में ,  डर ,  खौफ का जो वातावरण था , उस वातावरण को , पारिवारिक करने के लिए खुद की मौजूदगी में ,,  हंसी मज़ाक़ करते हुए ,अपने  पन का अहसास दिलाकर , उन्हें ,  डिप्रेशन से बाहर निकालकर  उनकी इम्युनिटी बढ़ाई ,  जिससे मरीज़ों को , अपनेपन के अहसास के साथ ,   उम्मीदें जगीं और वोह जल्द ,  बीमारी से बाहर आकर स्वस्थ हो  गए ,,आमिर खान ने अस्पताल के दरवाज़े पर मुख्यमंत्री के कोरोना  सुरक्षा  नारे को  बुलंद करते हुए ,  ऑटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन लगवाई जिसमे से आते जाते , हर शख्स  ऑटोमेटिक  सेनेटाइज़  होता रहा , इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नारे के साथ , उनकी मुस्कुराती तस्वीर , और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नारा , कोई भूखा ना सोये , उसकी  पालना में  आमिर खान का प्रयास रहा , के हर घर खाना पहुंचे ,मरीज़  के हर तीमारदार को ,  खाने के पैकेट मिलें ,,  ऐसे में झालावाड़ की युवा शख्सियत से , झालावाड़ के लोगों को काफी उम्मीदें है , , झालावाड़ की जनता की  जनता की  यही पुकार , आमिर खान , अबकी  बार ,   अबकी बार ,  झालावाड़ के वोटर्स , आम लोगों की निष्पक्ष राय  है  के अगर आमिर खान जैसे युवा नेतृत्व को , कांग्रेस सरकार में ,   कोई ज़िम्मेदारी , प्रतिनिधित्व दिया जाता है , तो कांग्रेस झालावाड़ में , भाजपा के गढ़ को ध्वस्त करने में ,  कामयाब हो सकती है ,, ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...