*मानसिक ग़ुलामी क्या होती है ??*
*अगर कोई व्यक्ति 8% GDP करने वाले मनमोहन सिंह का विरोध करे और -7.8% GDP करने वाले मोदी का बचाव करे तो वो मानसिक ग़ुलाम है ।*
*अगर कोई व्यक्ति पेट्रोल 60 ₹ , डीज़ल 50 ₹ , रसोई गैस 450 ₹ होने पर छाती पीटकर मनमोहन सिंह का विरोध करे और बाद में पेट्रोल 105 , डीज़ल 90 और रसोई गैस 800 ₹ होने पर उसका मुँह सिला रहे तो वो मानसिक ग़ुलाम है ।*
*फर्जी भ्रष्टाचार के आरोपों पर चीख चीख कर गले की नस फाड़ ले और बाद में मोदी के समय में बैंक की लूट , निजीकरण की लूट , राफ़ेल की लूट पर मुँह में बताशा रख ले तो वो मानसिक ग़ुलाम है ।*
*ऐसे मानसिक ग़ुलाम आपके आस पास भी होंगे इनसे दूर रहिए । इनसे बहस करके अपना वक़्त और एनर्जी बेकार मत कीजिए । इन्हें सोशल मीडिया पर इग्नोर कीजिए या ब्लॉक कीजिए । यह लोग समाज , प्रदेश और देश के लिए घातक हैं ।*
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)