कोटा 3 जून। कोविड़ संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए कोटा विष्वविद्यालय में 30 अप्रैल से 26 मई तक संचालित कोविड केयर सेंटर में सेवाएं देने वाले चिकित्सकों, जिला प्रशासन, कोटा विष्वविद्यालय व अन्य विभागों के कार्मिकों का बुधवार को कलक्टर कार्यालय में सम्मान किया गया।
जिला कलक्टर उज्जवल राठौड़, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ.विजय सरदाना, सीएमएचओ डॉ.बी.एस.तंवर एवं एलन स्टूडेंट वेलफेयर सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष एवं एलन के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने सभी प्रतिनिधियों को उपर्णा पहनाकर व प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉ.अतुल शर्मा, डॉ.भंवर रणवा, डॉ.विनोद जांगिड़, डॉ.सौरभ शर्मा, डॉ.अभिमन्यु शर्मा, डॉ.एस एन मीणा, डॉ.माजिद हुसैन, आर.सी. गुप्ता, कोटा विष्वविद्यालय के डॉ.चक्रपाणि गौतम, डॉ.विजय सिंह, जिला प्रशासन से पवन माहेष्वरी, विनय चतुर्वेदी का सम्मान किया। शेष सदस्यों को विभागीय स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर एलन वैलफेयर सोसायटी के मुकेष सारस्वत, डॉ. मुकेष दाधीच भी उपसिथत रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)