आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 मई 2021

जब केंद्रीय कर्मचारियों का महँगाई भत्ता DA बढ़ता था तो न्यूज़ चैनलों एवं समाचार पत्रों की हेडलाइंस होती थी:*

*जब केंद्रीय कर्मचारियों का महँगाई भत्ता DA बढ़ता था तो न्यूज़ चैनलों एवं समाचार पत्रों की हेडलाइंस होती थी:*
1. केंद्रीय कर्मचारियों की बल्ले बल्ले,
2.केंद्रीय कर्मचारियों की चाँदी,
3.केंंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा,
4.होली से पहले दीवाली,
5.इससे राजस्व पर 25000 करोड़ का बोझ पड़ेगा।
*वगैरह....* *वगैरह...* *वगैरह....*
इस प्रकार की न्यूज़ से व्यापारियों को बहुत ईर्ष्या होती थी,जबकि सरकार कर्मचारियों को कुछ भी एक्स्ट्रा नहीं देती थी, जो उनके हक का होता था उससे भी कम देती थी ।
*क्या अब कोई न्यूज़ चैनल इसपर चर्चा करेगा कि केंद्रीय कर्मचारियों का 18 माह का DA रोकने से सरकार को 75000 करोड़ का लाभ होगा!*
क्या यह अखबारों के पहले पन्ने पर छपेगा!!
क्या ये माना जायेगा कि कोरोना महामारी के चलते केंद्रीय कर्मचारियों ने भारत सरकार को 75000 करोड़ *दान* में दिए!
वह भी तब जबकि सारी जनता अपने अपने घरों में बैठी है और सरकारी कर्मचारी दिनरात एक करके काम में लगे हैं ताकि आमजनों तक आवश्यक चीजें, सेवा और सुविधा पहुँच सके!
वह भी अपनी जिंदगी और अपने परिवार का भविष्य तक दांव पर लगा कर!
और... सरकारी अमले के मनोबल पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा? उनकी कार्य निष्पादन क्षमता पर क्या प्रभाव पड़ेगा? कितना नकारात्मक होगा यह प्रभाव?
किसी को फुर्सत है सोचने की?
शायद किसी को नहीं...!!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...