आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 मई 2021

कोटा देहात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ,,, ,श्रीमती सरोज मीणा , देहात कार्यालय महासचिव , चंद्र प्रकाश मीणा की वैवाहिक वर्षगांठ , जिला पर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों , उनके रिश्तेदारों ने ,, सोशल डिस्टेंसिंग पालना के साथ उन्हें , खुशहाली , कामयाबी ,सहयताबी ,उम्रदराज़ी के बेशुमार दुआएं दि

 कोटा देहात जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ,,, ,श्रीमती सरोज मीणा , देहात कार्यालय महासचिव , चंद्र प्रकाश मीणा की वैवाहिक वर्षगांठ , जिला पर जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं , पदाधिकारियों , उनके रिश्तेदारों ने ,, सोशल डिस्टेंसिंग पालना के साथ उन्हें , खुशहाली , कामयाबी ,सहयताबी ,उम्रदराज़ी के बेशुमार दुआएं दिन ,इस अवसर पर श्रीमती सरोज मीणा ,, उनके पति चन्द्रप्रकाश मीणा को ,कांग्रेस के शीर्ष नेताओं , अधिकारियों , ने भी दिली मुबारकबाद दी ,, सरोज मीणा ,, कोटा देहात की वर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष है , यह इटावा कस्बे की प्रधान भी रही है , इनके प्रधान कार्यकाल में इटावा ,, कस्बे के ग्रामीण क्षेत्र में ,, सभी पंच , सरपंचों , को ,, काफी विकासयोजनाए मिली ,, इटावा क्षेत्र में आधारभूत ढांचा विकसित हुआ , तो कई विकास कार्य हुए जबकि मनरेगा योजना के तहत , हज़ारों ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोज़गार मिले ,, देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद , सरोज मीणा के नेतृत्व में ,, कोटा देहात क्षेत्र में , कांग्रेस को रिचार्ज करने के लिए ,, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलेट के नेतृत्व में , पूर्व प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे , सहप्रभारी ,, तरुण कुमार की मौजूदगी में , कई रैलियां , कार्यक्रम , बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन हुए , जबकि  किसानों की आत्महत्या के मुद्दे पर , बढे आंदोलन किये गये ,,  इनके नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता एक जुट रहे , जबकि विधासनभा चुनाव में , लोकसभा चुनाव में , इन्होने ग्रामीण  क्षेत्र की विधानसभा ,, ब्लॉक स्तर पर , कार्यकर्ताओं की टीम बनाई ,, जबकि पंच , सरपंच , नगरपालिका चुनाव में भी इनका सफल नेतृत्व रहा , एक महिला होने के नाते , एक ग्रामीण परिप्रेक्ष की वीरांगना होने के नाते , इनके समक्ष कई तरह की चुनौतियां रही , लेकिन हर चुनौती को इन्होने , स्वीकार किए और विकट हालातों में भी खुद को कांग्रेस के पक्ष में , सफलतापूर्वक साबित किया ,अभी हाल ही में , कोरोना संकट के वक़्त ,  देहात अध्यक्ष होने के नाते श्रीमती सरोज मीणा आने , ग्रामीण क्षेत्र में पीड़ित लोगों की मदद के लिए ,उन्हें इलाज सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एक ,, कोरोना वॉरियर टीम का गठन किया , हर कस्बे क्षेत्र में उनके नाम , मोबायल नंबर प्रचारित किये ,, इस फार्मूले से कई पीड़ित ,  ज़रूरतमंदों को मदद मिली है ,,  कोरोना काल ,में  श्रीमती सरोज मीणा , इनके पति कार्यालय सचिव , सी पी मीणा , हमेशा एलर्ट रहते है , ज़रूरतमंदों की मदद करते है , प्रशासनिक स्तर पर , जिस  पीड़ित की जो भी सम्भव मदद होती है , वोह पूरी तरह से करवाने की कोशिश में जुट जाते है ,, सरोज मीणा , सी पी मीणा को उनके वैवाहिक गंठबंधन वर्षगांठ पर , दिली मुबारकबाद  ,बधाई ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...