अस्सलामोआलेकुम , अल्लाह सभी को सहत्याबी के साथ , तन्दरुस्त खुशहाल रखे , अफसोसनाक हादसों पर सब्र दे , हिम्मत दे ताक़त दे, फिर से सभी को अल्लाह खुशियों के साथ गुले गुलज़ार कर दे आमीन ,, जैसा आपको पता है , शाहरूख की लाडली , जवेरिया लवि की प्यारी, दादी हज्जन की चमची , रिज़वाना अख़्तर, की आँखों की ठंडक , चाचा परवेज़ , चाची रूबी , शाहज़ील , इशबा की प्यारी , मेरे जिगर का टुकड़ा , अप्पो , बहनों , भाइयों ,, मामी , मामा , खाला , खालू सभी की हर दिल अज़ीज़, बिटिया सदफ अख़्तर का 31 मई को योम ऐ पैदाइश सालगिराह का दिन , उसे इसदिन आप सभी की उसके मुस्तक़बिल के संकल्प, इरादे , गोल को पूरा करने के लिये आप की दुआओं की ज़रूरत है , 31 मई सोमवार की शाम 7,30 बजे , इंशाअल्लाह केक की मिठास , रूबरू ना सही , सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भी , अल्लाह की नियामत, ज़ूम एप, पर सभी साथ रहेंगे , रूबरू रहेंगे , मिठाई उधार क़र्ज़ रहेगी, खेर से बिना बहाने बाज़ी , अगर मगर किन्तु परन्तु के बगैर , आपसे इसमें शामिल होने की उम्मीद है , इंशाअल्लाह मिलते है रूबरू नहीं होने पर भी रूबरू की तरह , 31 मई सोमवार शाम 7,30 बजे से खेर से खुशियों के साथ , मोहब्बत के साथ , ज़ूम ऐप डाउनलोड करे, डाउन लोड करवाएं ओर नीचे दी गयी आई डी से उसके साथ लिखे पासवर्ड से इस दुआओं की महफ़िल में शामिल होकर, मुझ पर खुसूसी तोर पर महरबानी फर्माये,,, Akhtar khan Akela: Akhtar khan Akela is inviting you to a scheduled Zoom meeting.
Join Zoom Meeting
Meeting ID: 738 4740 5299
Passcode: qRJ3yq
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)