आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

07 मई 2021

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने ग्रहण किया राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष का पदभार

 

 
नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने ग्रहण किया राजस्थान आवासन मंडल के अध्यक्ष का पदभार
आयुक्त पवन अरोड़ा के कुशल नेतृत्व में मंडल ने स्थापित किए कीर्तिमान
प्रदेश के छोटे शहरों में आवासीय योजनाएं लांच करने के लिए कराया जाएगा सर्वे
जयपुर की तर्ज पर जोधपुर, अजमेर, उदयपुर व सीकर में बनाए जाएंगे कोचिंग हब
विभिन्न संवर्गों के रिक्त 573 पदों पर शीघ्र की जाएगी भर्तियां
जयपुर, 7 मई। नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्री शांति कुमार धारीवाल ने शुक्रवार को दोपहर 12 बजकर 15 मिनिट पर मंडल मुख्यालय स्थित अपने कक्ष में अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा महज 18 महीने के अल्प समय में आयुक्त श्री पवन अरोड़ा के कुशल नेतृत्व में बेमिशाल उपलब्धियां अर्जित की हैं। जिस मंडल को अपने दैनिक खर्चों के लिए एफडीआर तोड़नी पड़ रही थी, आज उसने अपनी स्थापना से लेकर अभी तक का सर्वाधिक 2621 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया है।
श्री धारीवाल ने बताया कि जिस मंडल के मकान नहीं बिक रहे थे, आज उसने कम समय में सर्वाधिक आवास बेचने के दो विश्व रिकॉर्ड तक बना डाले। मंडल द्वारा 8164 अधिशेष आवासों एवं 1840 व्यावसायिक सम्पत्तियों का निस्तारण किया है। बेरोजगारों के लिए अपनी दुकान-अपना व्यवसाय योजना लाई गई। इसके तहत 855 दुकानों के विक्रय से 133 करोड़ रूपये का राजस्व अर्जित किया।
मंडल द्वारा न केवल अधिशेष आवासों का विक्रय किया गया बल्कि आरएचबी आतिष मार्केट, आयुष मार्केट एवं राणा सांगा मार्केट की स्थापना कर इनकी लगभग सभी सम्पत्तियों का अल्प समय में विक्रय कर शानदार काम किया है। छोटे-छोटे शहरों में 18 नवीन आवासीय योजनाएं लांच की गई, जिनमें 5 हजार 864 आवासों का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके साथ ही जयपुर के प्रताप नगर में कोचिंग हब, मानसरोवर में सिटी पार्क और जयपुर के प्रतापनगर, मानसरोवर, नायला और जोधपुर व कोटा में चैपाटियों का निर्माण जारी है, जिससे इन शहरों के विकास को गति मिलेगी।
पदभार ग्रहण करते ही अध्यक्ष ने की घोषणाएं
अध्यक्ष श्री धारीवाल द्वारा इस अवसर पर विभिन्न घोषणाएं भी की। उन्होंने बताया कि आवासन मंडल द्वारा प्रदेश के अन्य छोटे शहरों में भी आवासीय योजनाएं लाई जाएंगी। इसके लिए सर्वे करवाया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने घोषणा की कि जयपुर में कोचिंग हब की सफलता को देखते हुए सर्वे करवाकर आवश्यकतानुसार जोधपुर, उदयपुर, अजमेर और सीकर में भी कोचिंग हब बनाएं जाएंगे। मंडल में कार्मिकों की कमी देखते हुए यहां विभिन्न संवर्गों के रिक्त 573 पदों पर शीघ्र भर्ती की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...