आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

20 मई 2021

लोकडाउन की क्षतिपूर्ति भरपाई के लिये , मन्दिर पुजारियों, मस्जिद के इमाम, मोअज़्ज़िन , गिरजा के पादरी, केयरटेकर, गुरुद्वारे की देखरेख करने वालों को विशेष क्षतिपूर्ति पैकेज देने के क्रम में

 माननीय अशोक जी गहलोत साहब
मुख्यमंत्री महोदय
राजस्थान सरकार , जयपुर राजस्थान
विषय ,,लोकडाउन की क्षतिपूर्ति भरपाई के लिये , मन्दिर पुजारियों, मस्जिद के इमाम, मोअज़्ज़िन , गिरजा के पादरी, केयरटेकर, गुरुद्वारे की देखरेख करने वालों को विशेष क्षतिपूर्ति पैकेज देने के क्रम में
आदरणीय , सादर अभिनन्दन , कोरोना संकट में विकट परिस्थितियों में आपका कुशल प्रबन्धन सराहनीय है , कोरोना की गाइड लाइन पालना में , लोकडाउन के दौरान देखने मे आया है , मन्दिरों के पुजारी , देखरेख करने वाले , मस्जिदों के इमाम , मोअज़्ज़िन अज़ान देने वाले , गिरजाघर के पादरी देखरेख करने वाले , मज़ारात के मुजाविर गद्दी नशीन , गुरुद्वारे के पूजा , भजन कीर्तन करने वालों की स्थिति दयनीय हुई है , ऐसे लोग किसी के आगे हाथ फैलाने की स्थिति में भी नहीं है , ऐसे में इस वर्ग के लोगों को अन्य वर्ग के लोगों के साथ तत्काल राहत सामग्री , क्षतिपूर्ति पैकेज राशि की घोषणा कर अगर दिलवाई जाएगी , तो में अनुग्रहित रहूंगा ,

भवदीय
एडवोकेट अख्तर खान अकेला
महासचिव
ह्यूमन रिलीफ सोसायटी
2 थ 15 मैन रॉड विज्ञाननगर कोटा 324005 राजस्थान
मोबाइल 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...