आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

03 मई 2021

कोटा को आईआई टी कोचिंग के क्षेत्र में विश्व भर में प्रसिद्धि दिलाने वाले महान गणितज्ञ कोचिंग गुरु श्री विनोद कुमार बंसल (बंसल सर) अपनी अनन्त यात्रा पर निकल गए

 


कोटा को आईआई टी कोचिंग के क्षेत्र में विश्व भर में प्रसिद्धि दिलाने वाले महान गणितज्ञ कोचिंग गुरु श्री विनोद कुमार बंसल (बंसल सर) अपनी अनन्त यात्रा पर निकल गए। शिक्षा नगरी कोटा के लिए यह अपूरणीय क्षति है।
बंसल सर को 'श्रद्धा सुमन' अर्पित करते हुए आज उनके कुछ संस्मरण अनायास ही मानस पटल पर उभर कर आ रहें हैं। मैथ्स के महान गुरु (बंसल सर) से हमारी पहली मुलाकात वर्ष 2012 से हुई थी। उसके बाद मुझे एवं डॉ विदुषी को उनकी दोनों आंखों की जांच करने, मोतियाबिंद ऑपरेशन करने एवं घर जाकर देखने, अनेकों बार मिलने, बातचीत करने का भी सुयोग मिला। कोटा में पिछले 15 वर्षों से नेत्र सर्जन के रूप में कार्य करते हुए अनेकों आम एवम् खास लोगों के नेत्र उपचार का अवसर हमें मिला है। लेकिन "बंसल सर" जब भी दिखाने सुवि नेत्र अस्पताल पधारते, लगभग हर व्यक्ति उनके सामने नत मस्तक हो जाता था। जे के फैक्ट्री एवम् अन्य उद्योगों के अचानक बन्द होने के बाद कंगाली के कगार पर पहुंचते हुए कोटा को फ़िर से दुगुनी आर्थिक मजबूती से खड़ा कर देने में, देश भर में आई आई टी कोचिंग में ' शिक्षा की काशी के रूप में ब्रांड कोटा' स्थापित में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा। उनके अदम्य साहस, दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते 'मस्कुलर डिस्ट्रॉफी' के रोगी होते हुए भी उन्होंने वेदों के "चरेवति चरेवति" सूत्र के अनुसार हमेशा अपने आपको मैथ्स पढ़ाने में समर्पित कर, कोटा से आई आई टी टॉपर दिए, एवम् लाखों विद्यार्थियों के आईआईटीयन बनने के सपनेपूरे किए।
'बंसल सर' पर्याय है असम्भव को सम्भव कर देने वाले होंसले का, उनके पढ़ाए आईआईटियन विश्व भर में फैले हुए हैं। बंसल क्लासेज में काम कर चुकी फैकल्टी हजारों बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करने में अनवरत जुटी हैं। उनके प्रिय छात्र आईआईटियन श्री सचिन झा द्वारा लिखी पुस्तक "फ्रॉम लैंटर्न टू लाईट हाउस" हमेशा पथ प्रदर्शन करती रहेगी।
ऐसे महानायक को अश्रु पूरित श्रद्धांजली। शत शत नमन। 🙏

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...