आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

13 मई 2021

ईद मुबारक कह दें

ऐ अल्लाह ,,  रमज़ानुल मुबारक में ,  खुसूसी इबादत , सब्र शुक्र , ज़कात ,, फ़ित्रे , के माह के बाद ,, ईद  यानी ख़ुशी का दिन , आ ही गया , लेकिन ,, कैसे  हम   ईद मुबारक कह दें   ,, अल्लाह तू ही बता , किस मुंह से हम , एक दूसरे को ईद मुबारक कहे , अल्लाह , हमें नई सुबह , नई ख़ुशी , सह्तयाबी , खुशहाली , बाज़ारों की रौनक , एक दूसरे के साथ , प्यार , मोहब्बत , तरक़्क़ी के जज़्बे के साथ , खुशियां दे , हमे फिर से ईद को ईद की तरह से मनाने के लायक बना , हमारे हालात सुधार ,गुनाहों को माफ कर , अस्पतालों में , घरों में जो भी  मरीज़ है ,उन्हें सभी को , शिफा अता फरमा , जो लोग , अस्पताल , सरकारों की अव्यवस्था , लापरवाही , बदइंतिज़ामी की वजह से , मोत का शिकार हुए है , अल्लाह उन्हें तू जन्नतुल फिरदोस में आला मुक़ाम अता फरमा ,,, उनके घर वालों को सब्र दे  ,उनके घर वालों की हर परेशानी दूर कर , उन्हें हर तरह की सहूलियतें , रोज़गार फ़राहम करवा ,, ऐ अल्लाह , जो लोग इस माहौल में शैतानी हरकतों की तरह , नफरत फैला रहे है , कफ़न चोरी कर रहे है , लूट खसोट , ब्लेक मार्केटिंग कर रहे है , जो लोग अस्पतालों को , कमाई का , जबरिया लूट का ज़रिया बना रहे है , जो ज़िम्मेदार अफसर , ज़िम्मेदार मंत्री , ज़िम्मेदार सरकारें , हुकूमत के शीर्ष लोग ,  मूकदर्शक बने है , लापरवाह है ,, उन्हें तू इस माहौल में ,  आम लोगों की मुसीबतों में , मददगार बनने का हौसला दे , उन्हें ऐसी अक़्ल दे , के वोह उद्योपतियों , निजी अस्पतालों के व्यापरियों के चंगुल से आज़ाद  होकर , आम लोगों  की मदद में लगे , ऐ अल्लाह , ईद की ऐसी सुबह कर दे , के  सभी खुशियों के साथ ईद , मनाएं ,  एक दूसरे से फिर से गले मिले , प्यार मोहब्बत , ,एक दुसरे के साथ बांटे  ऐ अल्लाह तू हमारी गलतियों को माफ़ कर दे ,, खुशियों की फिर से नई सुबह , खुशियों की फिर से नई ईद , ईद की तरह कर दे ,, आमीन , सुम्मा आमीन ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...