आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 मई 2021

कोटा हो ,या फिर राजस्थान हो ,,यहां के हर समाजी कार्यक्रम ,संघर्ष जो भी हो ,उस हर कार्यक्रम की रूह ऐ रवाँ ,, हर दिल अज़ीज़ ,हरफन मोला ,युवा तुर्क कार्यकर्ता , भाई ,मुज़फ्फर राहीन मुज़्ज़ु को सालगिरह मुबारक हो

 

कोटा हो ,या फिर राजस्थान हो ,,यहां के हर समाजी कार्यक्रम ,संघर्ष जो भी हो ,उस हर कार्यक्रम की रूह ऐ रवाँ ,, हर दिल अज़ीज़ ,हरफन मोला ,युवा तुर्क कार्यकर्ता , भाई ,मुज़फ्फर राहीन मुज़्ज़ु को सालगिरह मुबारक हो ,,,आज उनकी सालगिरह फिज़िकल डिस्टेंस ,,कोरोना एडवाइज़री की बंदिशों में बंधी है ,लेकिन फिर भी यह हर दिल की धड़कन है ,सभी की तरफ से भाई मुज़फ्फर राहीन को दिली मुबारकबाद ,,मुज़फ्फर राहीन मिल्ल्त का कोई भी समाजी कार्यक्रम हो ,संघर्ष हो ,आंदोलन हो , ख़ामोशी से उस के हिस्सेदार होते है ,,लेकिन इनकी कार्यशैली ,प्रभावी और धमाकेदार रहती है ,सोशल मीडिया या फिर मीडिया प्रचार प्रबंधन के यह हर कार्यक्रम ,हर आंदोलन के अपनी टीम के साथ ज़िम्मेदार रहते है ,प्रचारक रहते है ,,,तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान की ,ऐतिहासिक रैली हो ,हुज़ूर स अ व के मामले को लेकर संघर्ष हो ,,सी ऐ ऐ की रैली हो ,कार्यक्रम हो ,,गली गली मोहल्लों मोहल्लों में राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य्रकम हो ,एक अनुशासित कार्यकर्ता के नाते ,जो ज़िम्मेदारी दी गयी उसे शत प्रतिशत से भी ज़्यादा पूरी करने वाली यह शख्सियत मुज़फ्फर राहीन वाक़ई ऐसे संघर्ष ,ऐसे कार्यकमों की एक कामयाब कारकून का हिस्सा होते है ,,,अल्लाह इन्हे सह्तयाबी के साथ उम्रदराज़ रखे ,,खुशहाल ,कामयाब रखे ,अभी कोरोना संकट में भी मुज़फ्फर भाई ,ज़रूरतमन्दों को राहत सामग्री सहित ज़रूरत मंदों को हर तरह की मदद के लिए अपनी टीम के साथ अनुशासित सिपाही की तरह तैयार है ,बेखौफ होकर विधिक प्रक्रियाओं ,कॉरोना एडवाइरी की पालना के साथ लगातार एक जंगजू सिपाही की तरह जुटे है ,,,मुज़फ्फर राहींन जिन्हे प्यार से मुज़्ज़ु भी कहते है ,वोह कई सामाजिक सरकार के कार्यक्रमों से जुड़े है ,,, मुज़फ्फर ,, राहीन युवा जागृति मंच के अध्यक्ष है ,,अल्फलाह वेलफेयर ट्रस्ट कोटा के सक्रिय जांबाज़ ज़िम्मेदार कारकून हैं ,,यह तहरीक ऐ उर्दू राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता ,,जमीयतुल राईन विकास समिति कोटा के महासचिव है ,, वर्तमान में सर्वोदय एजुकेशन ग्रुप के साथ जुड़कर , शैक्षणिक प्रचार प्रसार की अलख जगा रहे है , प्रबंधन का काम काज देख रहे है ,, जबकि कई दजर्न समाजसेवी संगठनों के साथ मिलकर यह लगातार कार्यकम कर रहे है ,इनकी सोच व्यक्तिगत नहीं है ,यह सर्वधर्म ,सर्व समाज ,सार्वजनिक सोच वाले है ,इसलिए सभी वर्ग ,समाज ,धर्म ,सभी सियासी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ इनका विश्वास का जुड़ाव है ,,ख़ामोशी से ,अनुशासित सिपाही की तरह ,अपना काम बिना किसी प्रतिफल के ,बिना किसी वाह वाही के करते रहना इनकी पहचान ,है ,छोटे भाई मुज़फ्फर ,मज़्ज़ु को दिली मुबारकबाद ,
बधाई
, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...