*गणित का मर्डर*
*एक बार पति ने पत्नी से 250 रु उधार लिए,*
*कुछ दिनों बाद फिर ₹250 उधार लिए,*
*कुछ दिनो बाद पत्नी ने अपने पैसे  मांगे।*
 *पति ने पूछा कितने ?*
 *पत्नी ने कहा ₹4100.*
*वो बोला कैसे ? 
*
 *पत्नी का लेख-जोखा।*
  *₹ 2   5   0*
*+₹ 2   5   0*
-----------------
  *₹ 4  10   0*
-----------------
*पति तब से विचार कर रहा था, जाने किस स्कूल से पढी है ?*
*पति ने बुद्धि लगाकर ₹100 दे  दिये ,*
*और पूछा अब कितने बचे ?*
*फिर पत्नी ने अपना गणित लगाया,*
  *₹ 4 1 0 0*
*- ₹   1 0 0*
----------------
   *₹ 4*
----------------
पति ने ₹4 दे दिये।
 *हिसाब बराबर* 
*दोनों आनंदित जीवन जी रहें है।*
*पर गणित का मर्डर हो गया*
"वह गणित से लड़ा पत्नी से नही"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)