आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

17 मई 2021

साहेब तुम्हारे रामराज में शव-वाहिनी गंगा

 

एक आवाज मोदी के खिलाफ उठती है और उनके जरखरीद आईटी सेल के गुलाम उस आवाज को दबाने मैदान में उतर जाते है। इत्तेफाकन अगर वह आवाज गुजरात से गुंजित हो जाए तो भक्तो की हालत देखने लायक हो जाती है। गुजराती कवियत्री पारुल खक्कड़ ने अपनी महज चौदह पंक्तियों से विश्व गुरु का सिंहासन डगमगा दिया है। फेसबुक पर लिखी गई उनकी कविता पर अट्ठाइस हजार गालियों भरे कमैंट्स आ चुके है। ये कमैंट्स किसने किये होंगे ? निश्चित रूप से अमित मालवीय के पट्ठे और दिमाग पर ताला लगाये भक्तों से ही इस आचरण की उम्मीद की जा सकती है। कल तक पारुल जी को गुजरात में सिर्फ उनके लिखे भजनो की बजह से ही जाना जाता था ! अब उनकी कविता का कई भाषाओ म अनुवाद हो रहा है। उधर गुजरात में ही मौत के आंकड़ों में बेहिसाब मिलावट की खबर आने के बाद रुपाणी साहब भी हरकत में आ गए। चार हजार कोविड मौतों के सरकारी आंकड़ों के सामने एक लाख तेईस हजार मृत्यु प्रमाण पत्र को नकारने के लिए मुख्यमंत्री की पूरी टीम सामने आ गई है।
सच सामने आ रहा है। प्रायोजित प्रचार से अलंकृत मूर्ति में दरारे दिखने लगी है। रोज नए कपडे पहनने वाले राजा की नग्नता अवाम को दिखने लगी है। पारुल खक्कड़ की कविता का हिंदी अनुवाद ह्यास शैख़ ने किया है। मुलाहिजा फरमाइये !
एक साथ सब मुर्दे बोले ‘सब कुछ चंगा-चंगा’
साहेब तुम्हारे रामराज में शव-वाहिनी गंगा
ख़त्म हुए शमशान तुम्हारे, ख़त्म काष्ठ की बोरी
थके हमारे कंधे सारे, आँखें रह गई कोरी
दर-दर जाकर यमदूत खेले
मौत का नाच बेढंगा
साहेब तुम्हारे रामराज में शव-वाहिनी गंगा
नित लगातार जलती चिताएँ
राहत माँगे पलभर
नित लगातार टूटे चूड़ियाँ
कुटती छाति घर घर
देख लपटों को फ़िडल बजाते वाह रे ‘बिल्ला-रंगा’
साहेब तुम्हारे रामराज में शव-वाहिनी गंगा
साहेब तुम्हारे दिव्य वस्त्र, दैदीप्य तुम्हारी ज्योति
काश असलियत लोग समझते, हो तुम पत्थर, ना मोती
हो हिम्मत तो आके बोलो
‘मेरा साहेब नंगा’
साहेब तुम्हारे रामराज में शव-वाहिनी गंगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...