आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

21 मई 2021

भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जे पी नड्डा और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कोटा में दर्ज फौजदारी मुक़दमे में , उनसे पूंछताछ , उनकी गिरफ्तारी कोटा पुलिस की निष्पक्षता के लिए कढ़ी चुनौती है

 भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जे पी नड्डा और दूसरे वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कोटा में दर्ज फौजदारी मुक़दमे में , उनसे पूंछताछ , उनकी गिरफ्तारी कोटा पुलिस की निष्पक्षता के लिए कढ़ी चुनौती है , लेकिन कोटा पुलिस ने अगर ईमानदारी से ,, अनुसंधान कर तथ्य जुटाए , तो भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित सभी नेताओं की गिरफ्तारी निश्चित है ,, कोटा जिला कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र त्यागी , हाड़ोती मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र सांखला , समाज सेवक , अमित धारीवाल   कोटा शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , प्रवीण जैन को एक लिखित एफ आई  आर ,  भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ,, प्रवक्ता संबित पात्रा ,, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ,  महासचिव  बी एल संतोष , सहित कई ज़िम्मेदारों के खिलाफ , अखिल  भारतीय कांग्रेस  कमेटी अनुसंधान विभाग के फ़र्ज़ी लेटर हैड बनाकर ,, उस पर झूंठी मनघड़ंत सामग्री लिखकर , इसे उनके अपने सत्यापित स्वीकृत ट्विटर हेंडल और अन्य सामाजिक मीडिया प्लेट फॉर्म पर , फ़र्ज़ी होना जानकर भी , प्रकाशित , प्रसारित किया , रिपोर्ट में कहा गया की इस फ़र्ज़ी कृत्य और फ़र्ज़ी प्रकाशन से , भारत के लोगों के बीच देश में , अशांति ,, सामप्रदायिक अशांति , नागरिक अशांति , हिंसा ,नफरत फैलाने के हालात बने है , इस कृत्य के लिए उक्त लोग ज़िम्मेदार है ,, कोटा पुलिस ने नयापुरा थाने में इस रिपोर्ट पर ,, भाजपा के राष्टीर्य अध्यक्ष जे पी नड्डा ,, प्रवक्ता संबित पात्रा , स्मृति ईरानी , बी  एल संतोष सहित सभी आरोपियों  के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा  153 ऐ , 295 ऐ , 298 , 503 ,  504 ,505 , 469 ,463 , 467 , 471 के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है , कोटा पुलिस के समक्ष अब इस मुक़दमे के अनुसंधान , और दोषी लोगों की गिरफ्तारी एक बढ़ी चुनौती है ,, कोटा से ही भाजपा सांसद , लोकसभा अध्यक्ष है , ,, कोटा पुलिस को अब इस मामले में , जल्द से जल्द , निष्पक्ष भूमिका निभाकर , साइबर एक्सपर्ट ,  और  फ़र्ज़ी लेटर हेड   ,  की  एफ एस एल रिपोर्ट प्राप्त कर ,, ऐसे अपराधियों के खिलाफ ,,  कठोर क़ानूनी कार्यवाही कर उन्हें जेल भेजना ज़रूरी है , ताकि  , भविष्य में , देश में अराजकता पैदा करने के लिए ,, सियासी मूल्यों  के खिलाफ जाकर , ऐसी घिनौनी  घृणास्पद हरकत कोई  दूसरा करने की सोचे भी  नहीं ,,  कोटा पुलिस को इस मामले में ,,  अब जो ट्विटर , सोशल मीडिया ,  इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर ,,  एक साज़िश के तहत ,  इस मामले में ,  आपराधिक टिप्पणियां कर रहे है , उनके खिलाफ भी , कठोर क़ानूनी  करयवाही करना ज़रूरी हो गया है  ,,,  अख्तर खान  अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...