आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अप्रैल 2021

मुझ सहित , देश भर में ऑन लाइन ठगी करने वालों के खिलाफ , साइबर एक्सपर्ट से उन्हें गिरफ्तार करवाने , राजस्थान सहित देश भर के सभी थानों में ,एक्सपर्ट के ज़रिये ऐसे लोगों को चिन्हित कर ,, गिरफ्तार करवाने , और भविष्य में बैंकों , कार्ड , पे टी एम या किसी भी तरीके से ऐसी ठगी ना हो ,इसका साइबर प्लान तय्यार कर कार्यवाही के निर्देश देकर , उस कार्ययोजना की मॉनिटरिंग करने के क्रम में , यह कठिन प्रश्न है प्लीज़ इसे तुरंत हल करें

 

श्रीमान नरेंद्र मोदी साहब
प्रधानमंत्री महोदय
भारत सरकार , नई दिल्ली
विषय ,, मुझ सहित , देश भर में ऑन लाइन ठगी करने वालों के खिलाफ , साइबर एक्सपर्ट से उन्हें गिरफ्तार करवाने , राजस्थान सहित देश भर के सभी थानों में ,एक्सपर्ट के ज़रिये ऐसे लोगों को चिन्हित कर ,, गिरफ्तार करवाने , और भविष्य में बैंकों , कार्ड , पे टी एम या किसी भी तरीके से ऐसी ठगी ना हो ,इसका साइबर प्लान तय्यार कर कार्यवाही के निर्देश देकर , उस कार्ययोजना की मॉनिटरिंग करने के क्रम में , यह कठिन प्रश्न है प्लीज़ इसे तुरंत हल करें
आदरणीय प्रधानमंत्री साहिब , देश में नोट बंदी के बाद , डिजिटल इन्डिया केश लेस पेमेंट की तेज़ी से शुरुआत हुई है , मुझ सहित सभी लोग इस तरह के भुगतान करते है ,, यक़ीनन , इस कैशलेस स्कीम , या डिजिटल इण्डिया को बढ़ावा देने के सुझाव में ,कोई साइबर क्राइम को बढ़ावा देने , का संदिग्ध भी शामिल हो सकता है , यही वजह है , के रोज़ मर्रा , गिरोह के गिरोह इस तरह की ऑन लाइन ठगी , साइबर ठगी कर रहे है , अलग अलग तरीके ,, निकाल रहे है , राजस्थान पुलिस ने इस मामले में हाल ही में , अलवर में बढे गिरोह का भांडा फोड़ किया है , कुछ गिरफ्तारियां हुई हैं , आदरणीय नोट बंदी , कैशलेस पे मेन्ट ,, ऐ टी एम , ई बैंकिंग , आधार कार्ड लिंकिंग , पेन कार्ड लिंकिंग , के चलते , इस तरह के साइबर क्राइम से जुड़े लोगों की , ठगी की अपनी कार्ययोजना है , इस योजना में , सरकार के सिस्टम के लोग भी हो सकते है ,, रोज़ मर्रा , किसी न किसी तरह से ठगी , ट्रू कॉलर ऐप पर , नाम की एडिटिंग , ऑन लाइन मार्केटिंग की ठगी , बैंकों से रूपये निकालेने के मामले में ठगी ,, रोज़ मर्रा की घटनाएं हो गयी है ,, लेकिन केंद्र सरकार खासतौर पर इस तरह की कार्यवाही को रोकने , सुरक्षित , संरक्षित करने ,, साइबर टीम के ऐंटी हैकर्स के प्रयोग करने ,, डिजिटल भुगतान को सुरक्षित करने के मामले में , गंभीर नहीं है , कोई क़दम अब तक खास तोर पर नहीं उठाये गये हैं , सायबर थानों में एक्सपर्ट नहीं हैं ,, राज्यों को इस मामले में आवश्यक निर्देश के साथ विशेषज्ञों को मदद नहीं है ,टेलीफोन कंपनियों पर अंकुश नहीं है , जबकि बैंकिंग सॉफ्टवेयर सिस्टम , को सुरक्षित रखने के निर्देश भी नहीं है , तो कोई सुरक्षा उपाय भी नहीं है ,, किसी के भी खाते से बिना , ओ टी पी बताये रूपये निकाल लेना ,, क्लोन बनाकर , ठगी करना ,, उकसकर , लालच देकर ठगी करने से अलग बात है ,, एक तो लालच देकर ,ठगी करना , दूसरे बात करते करते , या फिर बिना किसी के ओ टी पी बताये रूपये निकाल लेना ,, देश की जनता के साथ धोखा और , केंद्र में बैठी संस्थाओं की विफलता ही है , आदरणीय , सम्मानीय ,आपसे आग्रह है के आप सी मामले में , मन की बात तो कहे ही सही , जागरूक तो करे ही सही , साथ ही ,, देश भर के साइबर एक्सपर्ट के ज़रिये , साइबर क्रिमनल को नामज़द कर ,, उन्हें चिन्हित कर , गिरफ्तार करवाए , जेल भिजवाए ,,बैंकों के ऑन लाइन भुगतान को सुरक्षित , संरक्षित भुगतान के लिए , संरक्षित सॉफ्टवेयर बनाने के निर्देश दें ,, साइबर एक्सपर्ट ऐसे हैकर को , ऐंटी हैकर्स टीम के ज़रिये , नियमित चिन्हित करे , सायबर क्राइम के नए तरीकों पर , लगाम लगवाएं ,, देश भर के हर राज्य के बढे ज़िलों में साइबर एक्सपर्ट की नियुक्ति के साथ ,साइबर अपराध रोकने के सभी उपकरण , सुविधाओं के साथ एक जिला स्तर पर साइबर थाना ज़रूर बने , जहाँ ऐसे लोगों पर नज़र रखकर , उन्हें तुरतं गिरफ्तार कर , आम लोगों को राहत दिलाने की व्यवस्था हो , उम्मीद है आप इस पत्र को कचरे में डालने की जगह कई ऐसी बातें ,ऐसे सुझाव जो में देने में असमर्थ रहा हूँ , ज़रूर कोई कारगर , सार्थक कार्यवाही करेंगे ,,, क्योंकि यह एक कठिन ज्वलन्त प्रश्न है और इसे आप पहले हल करेंगे,,
अख्तर खान अकेला
2 थ 15 विज्ञाननगर मैन रोड ,
विज्ञाननगर कोटा राजस्थान 324005
मोबाइल 9829086339

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...