आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

11 अप्रैल 2021

निशुल्क आयुर्वेद काढ़े का वितरण

 

कोटा । कॉविड के के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रविवार को विश्व आयुर्वेद परिषद के चिकित्सकों के मार्गदर्शन में कोटा दक्षिण के वार्ड-68 में पार्षद सुनील गौतम के तत्वधान मे महावीर नगर स्थित दण्डवीऱ हनुमान मन्दिर पर निशुल्क आयुर्वेद काढ़े का वितरण किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. निरंजन गौतम ने बताया कि कॉविड संक्रमण से बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति को तीन दिन का सूखा काढा वितरण किया गया जिसे उबालकर छानकर पीने के लिए बताया गया, साथ ही कोरोना से बचाव के आयुर्वेद उपाय की सामग्री बांटी गई। शिविर में डॉ. विनोद गौतम एम. डी. आयुर्वेद डा. अरविन्द गुप्ता आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ.तेजेश गोयल ,आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने सेवाएं प्रदान की। मारुति हॉस्पीटल की तरफ से शिविर मे निशुल्क शुगर -बी. पी. एवं BMI की जांच की गई।
पार्षद सुनील गौतम के द्वारा धनवन्तरी भगवान के माल्यापर्ण कर शिविर का प्रारम्भ किया। शिविर प्रभारी निरंजन गौतम ने बताया कि लगभग 78 व्यक्तियों को कोरोना ये बचाव का काढा वितरण किया गया।
शिविर मे स्थानीय कार्यकर्ता राकेश सिंह पंवार, विष्णु मराठा, लक्षेन्द्र, लकी बंसल,प्रीति शर्मा ने सहयोग किया । शिविर प्रातः 11 बजे शुरु हुआ जो दोपहर 2 बजे तक जारी रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...