आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

29 अप्रैल 2021

घर पर इलाज करा रहे मरीज़ों के लियें तात्कालिक उपयोगी चिकित्सकीय जांच उपकरण , या फिर , किसी दुर्घटना , बीमारी से अस्पताल से छुट्टी होने पर , कुछ वक़्त आवश्यकता के अनुसार काम आने वाले सभी उपकरणों का एक बैंक बनाकर , आवश्यकता अनुसार , मरीज़ों को उनकी बिमारी या आवश्यकता की अवधि तक , उन्हें मुफ्त ऐसे उपलब्ध कराये ,,जाएंगे

 घर पर इलाज करा रहे मरीज़ों के लियें तात्कालिक उपयोगी चिकित्सकीय जांच उपकरण , या फिर , किसी दुर्घटना , बीमारी से अस्पताल से छुट्टी होने पर , कुछ वक़्त आवश्यकता के  अनुसार काम आने वाले सभी उपकरणों  का एक बैंक बनाकर , आवश्यकता अनुसार , मरीज़ों को उनकी बिमारी या आवश्यकता की अवधि तक , उन्हें मुफ्त ऐसे उपलब्ध कराये ,,जाएंगे ,,,,, चिकित्सा सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष ,, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव , रिछपाल पारीक ने , कोटा में निरंतर बढ़ रहे मरीज़ों की घरेलू चिकित्सकीय  उपकरण की आवश्यकता देखते हुए ,, अपने साथियों की टीम की मदद से यह निर्णय लिया  है , रिछपाल पारीक ने बताया  के ,,  कोटा में ,,  कई मरीज़ तो ,  ऐसे  उपकरणों का खर्च बर्दाश्त कर सकते है , लेकिन अधिकतम , घरों में इलाज कराने वाले मरीज़ या फिर किसी ऑपरेशन , वगेरा के बाद छुट्टी लेकर घर पहुंचे मरीज़ों को ,  जो  चिकित्सकीय उपकरणों की तत्काल आवश्यकता होती है , इसके लिए उन्हें काफी दिक़्क़तें उठाना पढ़ती है  ,, क्योंकि उनके पास  ,  इन वव्यस्थाओं के लिए , सिमित साधन होने से ,  रुपया  नहीं  होता और  उनकी पीड़ा बर्दाश्त के बाहर होती है , रिछपाल पारीक ने कहा के कोटा में , ऐसे सैकड़ों नहीं हज़ारो हज़ार मरीज़ है , जबकि ,  रोज़ मर्रा काम  आने वाले चिकित्सकीय जांच उपकरण ,जैसे , शुगर मशीन  , ब्लडप्रेशर नापने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन , थर्मामीटर , ऑक्सिपोमीटर ,  ऑक्सीजनकन्वेक्टर , ,  भाप  की मशीन  , निमुलाइज़र , वगेरा  , वगेरा इसके अलावा ,  अस्पताल से छुट्टी पर आये मरीज़ों के लिए कुछ एक्सरसाइज़  की मशीने , वाकर , बैसाखी ,  व्हील  चेयर ,,सिकाई  की बेल्ट ,  तकिया  , सहित कई ऐसे उपकरण है , जो महंगे होते है , और मरीज़  के ठीक होने के बाद उनके लिए अनुपयोगी होने से घरों पर , ज़ंग खाकर खराब हो जाते है ,  ऐसे इन आवश्यक जीवनदायी उपकरणों का उपयोग ,  अवश्यकानुसार अगर मरीज़ों तक पहुंच जाए तो ,  यह धर्मार्थ कार्य होगा , रिछपाल पारीक ने इस मामले में , पहल  करते हुए , कल  एक मरीज़  को  उसकी आवश्यकतानुसार  ,,  दादाबाड़ी  निवासी ,  उत्तम जी अग्रवाल , के यहां पढ़ी , एक व्हील चेयर ,, दिलवाई है  ,, जिसे देखकर ,  मरीज़  प्रसन्नचित है  और मरीज़  , तथा उनके परिजन ,,  रिछपाल पारीक ,, उत्तम जी अग्रवाल को दुआएं दे रहे हैं  ,,,  रिछपाल पारीक का चिकित्सा कल्याण कार्कर्मों सहित , रक्तदान ,  नशा मुक्ति आंदोलन ,  नशामुक्ति केम्प ,,  तात्कालिक चिकित्सकीय  मदद ,, मुफ्त दवाओं की मदद , सहित ऐसे कल्याणकारी कार्यों का  तीन दशक  से भी ज़्यादा का अनुभव है , इनकी चिकित्सकीय सेवा के चलते , हज़ारों हज़ार मरीज़ लाभांवित हुए है , मुफ्त इलाज व्वयस्था के तहत ठीक होकर भी गए है  ,  जबकि कई गंभीर मरीज़ों  की जान  इनके हस्तक्षेप के बाद , डॉक्टरों की मदद से बचाई जा सकी है ,,,  रिछपाल पारीक ने बताया के वर्तमान कोरोना काल ,  में ही नहीं ,  हमेशा ,,  चिकित्सकीय उपकरणों ,  का यह बैंक जारी रहेगा , उन्होंने बताया के अभी इस व्यवस्था का यह प्रारम्भिक काल है ,  वोह इसे कारगर बनाने के लिए , अपने साथियों की टीम की मदद से , कोटा में , जो  सरमायेदार है ,  जो  खुद   ,  या उनके परिजन तंदरुस्त हो गये है ,, या फिर किसी भी वजह से , उनके यहाँ ,  इस  तरह के चिकित्सकीय उपयोग में ,, काम आने वाली उपकरण ,, चाहे वोह थर्मामीटर हो , ऑक्सिपोमीटर हो  ,  ब्लड प्रेशर की मशीन हो  ,  शुगर नापने की मशीन हो  ,   भाप देने की मशीन हो  ,, व्हील चेयर हो , स्ट्रेचर हो , क्लिनिकल बेड   ,  क्लिनिकल टेबल हो ,,  उपकरण हो ,  ड्रेसिंग सामग्री हो  ,   ,वाकर हो , बैसाखी  हो  , वगेरा वगेरा जो  भी उपकरण    हो  वोह अपील करेंगे , समझाइश करेंगे , के ऐसे उपकरण वर्तमान में उनेक लिए अनुपयोगी होने से , घर में फालतू पढ़े है ,  बेकार है ,,  ज़ंग लग रहा है  , इन्हे किसी के उपयोग में देने से ,, पुण्य  भी मिलेगा  और उसकी मदद भी होगी , हो सकता है ,, कुछ मरीज़ों  की इस तरह के उपकरणों   तात्काल मदद से जान  बच जाए , रिछपाल पारीक ने कहा इसके लिए , ऐसे उपकरणों को , ज़रूरतमंदों को देने ,   उनकी डिमांड , और डिमांड कैसे पूरी की जाए , इसका एक साइकल प्रबंधन बनाया जा रहा है , जिसमे , ऐसे लोग जिनके घरों पर इस तरह के उपकरण है ,  उनकी सूचि  ,  उनके  एड्रेस , उनके मोबाईल नंबर शीघ्र ही  ,,  व्यवस्थित तरीके से तय्यार किये जायेंगे , और फिर ,  ज़रूरतमंद मरीज़ों  की ज़रूरत , और आर्थिक स्थिति का सत्यापन कर , उन्हें डिमांड पर , आवश्यकतानुसार समयावधि के लिए , ऐसे सभी उपकरण ,  मुफ्त उपलब्ध कराने के प्रयास जारी रहेंगे ,,,, अख्तर खान  अकेला कोटा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...