सारी बातें लिखना छोड़ दीजिए..भारत मे महामारी के इंजेक्शन का घोटाला फूट चूका है..(कल ही घोटाला लिखा था),इधर सुप्रीमकोर्ट के संभावित आदेश से डर कर पूनावाला ने मुनाफे की खुली लूट में थोड़ी कटौती की है , देखते है, सुप्रीमकोर्ट तब ओर अब ,,
★ अभी अभी अदार पूनावाला की कम्पनी ने घोषणा की है कि राज्यो को 400₹ के बदले 300₹ में इंजेक्शन की सप्लाई होगी..25% दाम घटा दिया? प्रॉफिट से ही घटाया होगा..फ्री में तो नही दे रहा है..ये क्या मजाक चल रहा है?
★ पूनावाला क्या भारत सरकार से भी ऊपर है? भारत मे ड्रग प्राइस कंट्रोल एक्ट नाम का एक कानून है जो दवाओं के दाम तय करता है..पर पूनावाला के लिए क्या कोई कानून है?
★ अभी डॉ कृष्णा एल्ला की कम्पनी भी 100₹ दाम घटाएगी..1 घन्टे बाद अम्बानी मीडिया/बीजेपी नेताओं का ट्वीट शुरू हो जाएगा कि मोदी के कड़े तेवर के बाद इंजेक्शन के दाम घटे..जनता को इतनी भारी राहत के लिए मोदी को
बधाई
..

पूनावाला और डॉ कृष्णा एल्ला को एकमुश्त एक रकम दी जाए..पर ये वक्त दलाली कमाने का नही है..ये वक्त कॉर्पोरेट के दबाव में आने का नही है..मोदी देश बचाओ वरना गद्दी छोड़ दो.. #krishnaniyer (मैं किसी पोस्ट/कमेंट को लाइक नही कर सकता..ऑप्शन बन्द है)
Krishnan Iyer
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)