मख़दूम अलाउल हक़ फाउंडेशन ऑफ़ राजस्थान के चेयरमेन , केथून शहर क़ाज़ी , आली जनाब मौलाना अलाउद्दीन साहब को उनकी योम ऐ पैदाइश पर ख़ुशनुदगी ,, कामयाबी , सह्तयाबी की पुरखुलूस बेशुमार दिली दुआए , बधाइयां , मुबारकबाद ,, जी हाँ दोस्तों ,, मौलाना अलाउद्दीन साहब , अपने फोडनेशन के ज़रिये ,, कोटा सहित पुरे राजस्थान , पुरे हिंदुस्तान में , अमन का पैगाम , साक्षरता का पैगाम , इंसानियत का पैगाम रोज़ ब रोज़ अपनी तक़रीरो , अपने अधीनस्थ टीचर्स , ओलेमा ,, छात्र छात्राओं के ज़रिये लगातार फैला रहे हैं , वोह कहते है , एक दूसरे के लिए मदद का जज़्बा , पढ़ो पढ़ाओ के इस्लामी हुकम का प्रचार प्रसार ,, लोगों में साक्षरता का अभियान ,, प्यार , खुलूस , मोहब्बत ही इस देश को तरक़्क़ी और सुकून के रास्ते पर ले जा सकता है ,, और इसीलिए इस्लाम में हुकूमत के बेहतर कामों के फरोग की सीख दी गयी है ,, मोलाना अलाउद्दीन कहते है ,, हुकूमत को बुरे कामों से रोकने को लेकर भी हौसला होना चाहिए ,तो हुकूमत के बेहतर कामों में हाथ बटाकर अपने मुल्क में , अमन , सुकून , तरक़्क़ी की हर राह में मददगार होना , हमारा अख़लाक़ी फ़र्ज़ है ,, ,मौलाना अलाउद्दीन , केथून शहर कस्बे के , कई सालों से शहर क़ाज़ी , की ज़िम्मेदारी निभा रहे है ,, वोह लगातार पढ़ते है , पढ़ाते है , यही वजह है , के उनके अपने मकतब , मदरसे में सैकड़ों नहीं ,हज़ारों हज़ार ,, आलिम पढ़ कर निकले है , और वोह मुल्क के अलगअलग शहरों में ,अपनी परवरिश के ज़रिये , अमन , सुकून ,, साक्षरता , इंसाफ , इंसानियत का परचम बुलंद कर रहे हैं ,, मौलाना अलाउद्दीन अपने फोडनेशन के ज़रिये हर साल , सेमिनारें , सक्षरता कार्यक्रम , के साथ , मज़हबी शिक्षा के कार्यक्रम भी चलाते है ,, उनमे नामचीन उलेमाओं , ज़िम्मेदारों के ज़रिये वोह अपने तोलेबाओं को , इन्साफ , इंसानियत , अमन , सुकून का पाठ पढ़ाते है , वोह हर साल , गैर सियासी , रोज़ा इफ्तार , जंगली शाह बाबा परिसर में रखते है ,, रोज़ा इफ्तार में कोई मुख्य अतिथि नहीं होता , कोई सियासी शख्सियत का महिमा मंडन नहीं होता ,, रोज़ेदार को बेवजह बोझिल वातावरण देकर , प्रताड़ित नहीं किया जाता , सिर्फ , इंसाफ , इंसानियत , मज़हब ,दिन , रोज़े के फ़ज़ीलत की बातें होती हैं ,, आलिमों की तक़रीरें होती है , और सभी को मोहब्बत , प्यार खुलूस के साथ , इस्लामिक रिवायत के हिसाब से , रोज़े इफ्तार की दावत होती है ,, , बहुमुखी प्रतिभा के धनी , मौलाना अलाउद्दीन साहब , हर मरहलै , हर मसाइल ,. हर मुसीबत के वक़्त , अपनी अना , अपने ओहदे , की बुलंदियों को छोड़कर , एकजुटता के ऐलान के साथ , हमेशा साथ खड़े मिलते है , कोटा शहर क़ाज़ी अनवार अहमद का आह्वान हो ,, पूर्व मदरसा बोर्ड राजस्थान सरकार के चेयरमेन , मौलाना फ़ज़्ले हक़ का कोई भी तरबियती प्रोग्राम हो ,, इस्लामिक शिक्षा के प्रचार प्रसार की मजलिसें हों ,, हुज़ूर स अ व के जलसे हों ,, हर वक़्त , ,मौलाना अलाउद्दीन ,, सभी के साथ , हमदर्दी के जज़्बे से , दुःख सुख में साथ खड़े मिलते है ,,, मौलाना अलाउद्दीन साहब को उनके जन्म दिन पर , दिली मुबारकबाद , ढेरों बधाइयां ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान
तुम अपने किरदार को इतना बुलंद करो कि दूसरे मज़हब के लोग देख कर कहें कि अगर उम्मत ऐसी होती है,तो नबी कैसे होंगे? गगन बेच देंगे,पवन बेच देंगे,चमन बेच देंगे,सुमन बेच देंगे.कलम के सच्चे सिपाही अगर सो गए तो वतन के मसीहा वतन बेच देंगे.
11 अप्रैल 2021
मख़दूम अलाउल हक़ फाउंडेशन ऑफ़ राजस्थान के चेयरमेन , केथून शहर क़ाज़ी , आली जनाब मौलाना अलाउद्दीन साहब को उनकी योम ऐ पैदाइश पर ख़ुशनुदगी ,, कामयाबी , सह्तयाबी की पुरखुलूस बेशुमार दिली दुआए , बधाइयां , मुबारकबाद ,,
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)