आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 अप्रैल 2021

में खुद आज 48,480 रूपये की साइबर ठगी का शिकार हो गया ,,

दोस्तों शिकारी खुद शिकार हो गया ,, में खुद आज 48,480 रूपये की साइबर ठगी का शिकार हो गया ,, विज्ञाननगर थाने में एयरटेल के नाम पर के वाई सी नया नंबर चालु करवाने के नाम पर ठगी करने के मामले में , बेईमानीपूर्वक , धोखाधड़ी कर ,, उक्त राशि हड़पने की एफ आई आर दर्ज हो गयी है , यह नंबर 9339231471 अभी भी  चालु है , ,,भविष्य में मेरे साथीगण के साथ , इस तरह की ठगी ना हो , इसलिए में सारे घटनाक्रम को ,, आप सभी भाई ,बहनों के साथ शेयर कर रहा हूँ ,, दोस्तों , आज से एक सप्ताह पहले मेरे एयरटेल मोबाइल पर , के वाई सी , नंबर के लिए मेसेज आया , मेने  ध्यान नहीं दिया , फिर चौबीस घंटे में , मोबाइल बंद करने का संदेश आया ,, मेने कॉल करने की कोशिश की तो किसी ने नहीं उठाया ,, आज सांय क़रीब पांच बजे  मुझे 9339231471 इस नंबर से फोन आया जो ट्रू कॉलर पर ,, एयरटेल मार्केटिंग के नाम से ,, दर्ज हो रहा है ,ज़ाहिर है , मोबाइल ट्रू कॉलर पर , एयरटेल मार्केटिंग लिखा होने से ,, पहले की तरह , कॉल आते रहते है , इसलिए बात करना ज़रूरी था , एक पुरुष ने कहा के आपका के वाइ सी , पुराना मोबाइल होने से , नया तैयार करना है , आप एयरटेल प्ले स्टोर पर डाउन लोड करें , फिर ऐनी डेस्क , डाउन लोड करें ,, दोनों डाउन लोड होने पर ,, उक्त नंबर से फोन आया के आप अब इस ऐप से 10 रूपये का  रिचार्ज करें , मेने दस रूपये का पे टी एम से रिचार्ज किया , तो फिर फोन आया के नहीं एकाउंट या कार्ड से करिये , यह हमारे सिस्टम में नहीं है , कार्ड से ,दस रूपये का रिचार्ज करते ही ,, मेरे एकाउंट से अड़तालीस हज़ार चार सो अस्सी रूपये की कटौती हो गयी , कुछ और कटौती होती , इसके पहले मेने पहले तो मोबाइल री स्टार्ट किया , फिर बैंक के सहायता केंद्र पर फोन करके , कार्ड को ब्लॉक करवाया  , फिर सारे घटनाक्रम की लिखित रिपोर्ट , विज्ञाननगर थाने में लिख कर दी , पुलिस ने इस मामले में मोबाइल नंबर 9339231471 के अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 420 , 406 के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है , ,यक़ीनन में मामू बना हूँ ,, लेकिन यह घटनाक्रम ,, आप सभी साथियों के साथ शेयर करना भी ज़रूरी है ,, क्योंकि ट्रू कॉलर पर ,एयरटेल या किसी भी एजेंसी के मार्केटिंग नंबर देखकर ,, थोड़ा भरोसा हो जाता है , तो ट्रू कॉलर पर भी यह अलग अलग कंपनियों के नंबर से ठगी कर सकते है ,, एक मिनट में ,, चूना लगा सकते है ,, ,सावधानी मेरी हठी तो दुर्घटना घट गयी ,, लेकिन आप सभी साथी लोग सावधान रहे , ,किसी भी तरह की कोई भी जानकारी , किसी को भी न बताये ,,, मेने जानकारी नहीं बताई बस एक डाउन लोड कर रिचार्ज कराने पर ही ,, कटौती हो गयी , इसलिए , अब  ई मार्केटिंग , रिचार्ज , वगेरा में भी विश्वसनीय सावधानी के साथ ही काम करना ज़रूरी है ,,, खेर , अल्लाह की मर्ज़ी है , अल्लाह सब्र करने वालों के साथ है ,,, उक्त अड़तालीस हज़ार चार सो अस्सी रूपये की राशि ,, किसी की जान , बिमारी का सदक़ा समझ कर ही , अल्लाह ने कटौती करवाया होगा , लेकिन मुझे विज्ञानंनगर कोटा पुलिस के थानाधिकारी , अमर सिंह राठोड , यहाँ के साइबर एक्सपर्ट पर भरोसा है , ठगी करने वाला , आकाश में हो , पाताल में ,हो , यह लोग  उक्त ठग को ,, खोज लाएंगे , रूपये बरामद होना दूसरी बात है , लेकिन ऐसे ठग को यह लोग गिरफ्तार कर , सज़ा ज़रूर दिलवाएंगे ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...