*यूटयूब चैनल पिटीवी हिंदुस्तान ने 150 से ज्यादा कलाकारों को कोटा गौरव अवार्ड 2021 से सम्मानित किया*
*पीटीवी हिंदुस्तान ने 150 से ज़्यादा कलाकारों को कोटा गौरव अवार्ड से किया सम्मानित*।
पीटीवी हिंदुस्तान के यूट्यूब चैनल के तत्वाधान में 31 मार्च को लायंस क्लब कोटा में संपन्न हुए कोटा गौरव अवार्ड 2021 कार्यक्रम में अभिनय एवं फिल्म निर्माण से जुड़े हुए 150 से ज़्यादा कलाकारों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में कांग्रेस के वरिष्ठ लीडर पंकज मेहता, डीवाईएसपी कल्पना सोलंकी, मंडल सचिव वेस्ट सेंट्रल मजदूर संघ के अब्दुल खालिक, मशहूर प्रसिद्ध गायिका रेखा राव, डॉक्टर निर्मल कुमार शर्मा, इंजीनियर सीपी विजयवर्गीय, लायंस क्लब के अध्यक्ष जेपी लड्ढा,संपादक हंस पाल यादव एवं एडवोकेट प्रतिभा दीक्षित आदि उपस्थित रहे।
कोटा कलेक्टर श्री उज्ज्वल राठौड़, आईजी श्री रविदत्त गौड़, एसपी श्री विकास पाठक, डीएसपी श्री राजेश मील ने सभी प्रतिभाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की
पीटीवी हिंदुस्तान यूट्यूब चैनल के ओनर और कोटा गौरव अवार्ड 2021 कार्यक्रम के ऑर्गेनाइजर प्रणय विजय ने बताया कि पहली बार एक साथ कोटा के अभिनय व फिल्म निर्माण जगत के इतने कलाकार एक साथ उपस्थित रहे।
जिनमें एक्टर, राइटर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, सिनेमैटोग्राफर, एडिटर रैपर, सिंगर, डांसर, सोशल वर्कर के साथ-साथ अन्य प्रतिभाएं भी मौजूद रही जिनका मुख्य अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रणयविजय ने बताया कि कोटा गौरव अवार्ड 2021 के इस कार्यक्रम में कोटा के ऐसे कलाकारों का सम्मान किया गया जो अपनी प्रतिभा से अपने कोटा शहर का नाम रोशन कर रहे हैं ।
कोटा गौरव अवार्ड 2021 में सम्मान प्राप्त करने वाले प्रमुख नामों में चंबल इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर कपिल सिद्धार्थ, पत्रकार धीरज गुप्ता , पंकज गुप्ता , ऐश्वर्या राव, मधुलिका धर्मेंद्र, दिव्या जैन,राजन धीरिया नवीन अरोड़ा, प्रकाश माधवानी, तन्मय कपूर, सुरभि मेहता, चिरांशा मल्होत्रा, मॉडल सपना सिसोदिया, अश्वत्थामा,राहुल मीणा, गौरव जांगिड़, विवेक शर्मा डिंपल, दिशा मीणा, दीक्षा मीणा, पायल शर्मा, खुशी शर्मा, ज्योति नागर, दिव्यानी धीरिया, मनीष धीरिया, सार्थक स्टूडियो टीम, s2 आरएमटीम,नरेंद्र वर्मा, रांझा, आदिल रिजवी, तालिब ख़ान,, शुद्धि सुमन, चेतन सोनी, कविता मखीजा, सूरज पारवानी, गौरव सिंह, मनीष मालव धाकड़,योगेश गालव, महेंद्र सुमन, निहारिका विजय, कृष्णा विजय, ऐश्वर्या रावल, हरमन सिंह पुन्नू ,अंकुर गुप्ता, वकार अहमद, भंवर रावल, कमल श्रृंगी, सोनू शर्मा, रूपेश शर्मा, अरमान चौधरी, हिमांशु चंदवानी श्याम भारती, सुरेंद्र रावल आरव माखन, आर्यन धाकड़, बरखा सक्सेना,पिया कालरा और कौशल राज किशोर के साथ-साथ 150 से ज्यादा प्रतिभाओं को कोटा गौरव अवार्ड से नवाजा गया।
प्रणय विजय ने बताया कार्यक्रम की बागडोर जाने-मानेएंकर आर्यन धाकड़ ने संभाली जिसने शुरू से ही कार्यक्रम का समा बांध दिया। कार्यक्रम में सम्मान समारोह के साथ साथ अवार्डियो द्वारा सिंगिंग और डांस की भी शानदार प्रस्तुति होती रही, जिससे कार्यक्रम की अलग ही शोभा बढ़ती रही। *इस मौके पर पीटीवी हिंदुस्तान के यूट्यूब चैनल पर 27 मार्च को रिलीज हुई कौशल राज किशोर द्वारा निर्देशित फ़िल्म "मैं बोझ नहीं" का भी प्रमोशन हुआ । सामाजिक संदेश देने वाली इस फ़िल्म को सभी ने बहुत सराहा*। फिल्म में प्रणय विजय, मधुलिका धर्मेंद्र, दिव्या जैन, राजन धीरिया ने शानदार अभिनय किया है ।
कोटा गोरव अवार्ड 2021 के इस कार्यक्रम में इतने कलाकारों को पहली बार एक साथ सम्मानित किया गया, जो कोटा के कलाकारों के लिए एक अच्छा संदेश है जो उन्हें अपने क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित करेगा। यह कार्यक्रम एकदम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रणय विजय ने बताया कि यह कार्यक्रम कौशल राज किशोर और राजन धीरिया बेहतरीन तरीके से मैनेज किया।
यह कार्यक्रम कोटा के फ़िल्म क्षेत्र से जुड़े हुए सभी कलाकारों के लिए एक यादगार समारोह था, प्रणय विजय ने बताया की यह पहली बार था जब शहर के इतने सारे कलाकार उपस्थित रहे।
विजय ने बताया कि ऐसे सम्मान समारोह पीटीवी हिंदुस्तान यूट्यूब चैनल समय-समय पर कोटा शहर में करवाता रहेगा जिससे कलाकारों को अपने कला के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलेगी। कोटा गौरव अवार्ड कोटा के लिए एक शानदार और सफल कार्यक्रम रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)