आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

02 अप्रैल 2021

1.आर्य समाजी परिवार के दयानंद आर्य का हुआ मरणोपरांत नेत्रदान

 

1.आर्य समाजी परिवार के दयानंद आर्य का हुआ मरणोपरांत नेत्रदान ।
2. पूर्ण वैदिक रीति से हुआ अंतिम संस्कार।


 रंगबाड़ी निवासी व आर्य समाज के सक्रिय कार्यकर्ता व सहयोगी श्री दयानंद जी 75 वर्ष, हरियाणा हैंडलूम वालो का गुरुवार शाम 4 बज़े निधन हो गया ।
            
दयानंद जी कुछ दिनों से कोटा स्थित न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती थे, पर उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ, व गुरुवार को उन्होंने अस्पताल में अंतिम साँस ली।
 
 दयानंद आर्य हरियाणा वालों के सुपुत्र किशन आर्य हरियाणा ने,  आर्य समाज उप-प्रतिनिधि सभा के प्रधान अर्जुन देव चड्डा की प्रेरणा से व अपने परिवार की सहमति से अपने पिता दयानंद आर्य हरियाणा वालों का नेत्रदान करवाया।

अर्जुन देव जी ने नैत्रदान करवाने के विषय में शोकाकुल परिवार की समझाइश की,जिसके उपरांत,सभी की सहमति बनते ही,उन्होंने तत्काल आई बैंक सोसायटी बीबीजे चैप्टर के अध्यक्ष व नैत्रदान-अंगदान-देहदान के विषय पर संभाग में कार्य कर रही शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ को संपर्क किया और नेत्रदान करवाने के विषय में बताया । 

डॉ गौड़,आई बैंक कोटा चैप्टर के तकनीशियन के साथ दयानंद जी के निवास पर पहुँचे,सभी के सहयोग से सिर्फ 15 मिनिट में नैत्रदान की प्रक्रिया निवास स्थान पर ही पूरी हो गयी । नेत्रदान की प्रक्रिया को कोरोना गाइडलाइन के तहत पूरा किया।

ईबीएसआर,बीबीजे चैप्टर के अध्यक्ष डॉ गौड़ ने बताया कि दयानंद जी के नेत्रों से दो दृष्टिहीन व्यक्तियों को रौशनी मिलने की संभावना है । नेत्रदान जैसे पुनीत कार्य हेतु सभी उम्र,वर्ग व जाति के लोगों को आगे आना चाहिए । संस्था द्धारा नैत्रदान के प्रति घर घर जागरूकता बढ़ाने को लेकर जल्द ही आर्य समाज के माध्यम से जागरूकता शिविर लगाये जायेंगे । जिससे न सिर्फ प्रदेश की, बल्कि देश भर की कॉर्निया की अंधता को दूर भगाया जाना संभव हो सकेगा ।

आर्य उप प्रतिनिधि सभा कोटा संभाग के महामंत्री अरविंद पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि नैत्रदान उपरांत दयानंद आर्य हरियाणा का अंतिम संस्कार पूर्ण वैदिक रीति से,आर्य विद्वान आचार्य शोभाराम के द्वारा किशोरपुरा स्थित मुक्तिधाम में किया गया ।महर्षि दयानंद सरस्वती विरचित संस्कार विधि के अंत्येष्टि संस्कार के अनुसार उपस्थित लोगों ने वेद मंत्रोच्चार पूर्वक श्रद्धांजलि की आहुतियां प्रदान की। मुखाग्नि पुत्र किशन आर्य ,पौत्र सानिध्य,आर्यन व सुरेन्द्र ने प्रदान की।

 इस अवसर पर आर्य समाज के आर सी आर्य, राधावल्लभ राठौर, भेरोलाल  शर्मा ,गुमान सिंह कुशवाह ,मनीष आर्य, सूरज सिंह यादव ,पतंजलि योग समिति के लक्ष्मण सिंह सोलंकी के अतिरिक्त  पारिवारिक जन व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे। अंतिम संस्कार पूर्ण वैदिक विधि से सम्पन्न किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...