आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

16 मार्च 2021

कोटा में भी बनेगा जयपुर की तर्ज पर जवाहर कला केन्द्र.....

 

कोटा में भी बनेगा जयपुर की तर्ज पर जवाहर कला केन्द्र.......
राजस्थान के नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने गत 21 फरवरी 2021 को कोटा नगर विकास न्यास के अधिकारियों की टीम के साथ छत्रविलास उद्यान में स्थित ग्रामीण हाट बाजार का निरीक्षण करते समय इस स्थान को जयपुर के जवाहर कला केंद्र की तर्ज पर विकसित करने का निर्देश दिया। न्यास द्वारा जारी मिनट्स के अनुसार प्रख्यात वास्तुविद अनूप बरतरिया को इसका प्रारुप बनाने का दायित्व सौंपा गया है।
धारीवाल जी का यह फैसला कोटा के बौद्धिक जगत और आम जनों को नायाब तोहफा होगा। साथ ही कोटा को पर्यटक सिटी बनाने की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा।
जुलाई 2005 से अप्रैल 2015 तक जयपुर में निवास के दौरान जवाहर कला केन्द्र मेरी जीवनचर्या का एक हिस्सा बन गया था। सारे पत्रकार , साहित्यकार मित्र वहां मिल जाते थे। शनिवार की शाम वहां के हाट बाजार में विश्व संवाद केन्द्र की ओर से करंट टापिक पर चर्चा का आयोजन किया जाता था। जिसमें आईएएस और आरएएस की प्रतिस्पर्धा में बैठने वाले छात्रों से चर्चा का अवसर मिलता था । उनसे व्यापक फीडबैक मिलता था, जो "पत्रिका इयरबुक " को बनाने में मेरे बहुत काम आता था। वहां के मिनी थियेटर में टिकट खरीदकर बीसियों नाटक देखें तो मुक्ताकाश मंच पर देश भर से आए लोक कलाकारों को परफार्म करते देखने का भी सुअवसर मिला। ढेरों चित्रकला और फोटो प्रदर्शनियां की याद स्मृति में है।
लेकिन कोटा लौटने पर यहां जवाहर कला केन्द्र का अभाव बड़ा खलता था। ऐसी कोई जगह यहां नहीं थी, जहां सुकून के कुछ पल गुजार सके। ऐसे में छलेरिया पेड़ ने ही आश्रय दिया, जहां अम्बिकादत्त चतुर्वेदी, पुरुषोत्तम पंचौली, नागेन्द्र कुमावत, सर्वेश हाड़ा, अपूर्व कुमार जैन और रामेश्वर जी मेड़तवाल जैसे सद् भावी मित्रों की वजह से जिंदगी आसान हो गई।
गत 5-6 फरवरी को मैंने धारीवाल साहब को ई-मेल भेजकर उनसे आग्रह किया था कि आईआईटी, आईआईएम और एम्स की तरह जवाहर केन्द्र का भी विस्तार करें। कोटा और जोधपुर में क्यों नहीं राजीव कला केन्द्र और इंदिरा कला केन्द्र बनाए जाए। सुखद बात यह है कि इस पर काम शुरू हो गया है।
शेष अगले अंक.....dhirendar rahul

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...