आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

18 मार्च 2021

दिल्ली स्थित सरकारी संसद आवास में उनकी मृत्यु की खबर ,सिर्फ एक कोने कुचाले में , एक तरफ , इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में रस्मन नज़र आयी है

 

सुशांत राजपूत की आत्महत्या पर , सभी प्रिंट मीडिया ,, इलेक्ट्रॉनिक मिडिया , भाजपा , ने खूब शोर शराबा किया , लेकिन हिमाचल प्रदेश मंडी संसदीय क्षेत्र से ,, भाजपा सांसद ,, रामस्वरूप की संदिग्ध अवस्था में , फंदे पर लटकने से , दिल्ली स्थित सरकारी संसद आवास में उनकी मृत्यु की खबर ,सिर्फ एक कोने कुचाले में , एक तरफ , इलेक्ट्रॉनिक मिडिया में रस्मन नज़र आयी है ,,, एक सांसद , अपने ही , सरकारी आवास में ,, फांसी के फंदे से लटक कर क्यों मरेंगे कोई सुसाइड नॉट नहीं ,, अब भाजपा सरकार इस मामले में अपनी दरियादिली , दिखाए ,, अब भाजपा सरकार अपने ही सांसद की मृत्यु के कारणों की जांच रस्मन ,,174 , 176 सी आरपीसी की जगह , अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध हत्या का मुक़दमा दर्ज कर , सी बी आइ से जांच करवाए , सी बी आई की जांच की रिपोर्ट रोज़ , दिन प्रतिदिन , मीडिया में हाइलाइट करके दिखाए , एक सांसद की आत्महत्या ,या आत्महत्या के पीछे के कारण क्या रहे , हत्या हुई , या फिर उन्हें ऐसे हालात बनाकर , आत्महत्या के लिए मजबूर क्या गया , इसके पीछे कोन कोन लोग है , यह राजनीती मामले में बढ़ी खबर है ,, लेकिन जब तक ,मिडिया पर साहिब का इशारा नहीं होगा ,इस खबर को वोह टेक अप नहीं करेंगे ,,, तो फिर देश से मीडिया से जुड़े कुछ एक अपवादों को छोड़कर ,, उन्हें दूसरा नाम ,क्यों नहीं दे दिया जाए , खेर , एक भाजपा के सांसद की मोत , फांसी पर लटकने से उनके ही अपने निवास में हुई है , भाजपा सी बी आई से कारण पता करवाए या नहीं , अलग बात है ,, लेकिन एक सांसद स्तर के व्यक्ति द्वारा , जो सभी का दुःख दर्द दूर करने की क्षमता रखते है , वही अगर आत्महत्या करने लगें , तो दुखद स्थिति है ,, समाज में भी ऐसे हादसों का संदेश ठीक तरह से नहीं जा पा रहा है ,,, सांसद की दुखद मोत पर उन्हें श्रद्धांजलि , उम्मीद है , उनकी आत्महत्या के कारणों , या फिर क्या हादसा हुआ , हालात क्या रहे , उसकी जांच ईमानदारी से होगी , इलेक्ट्रॉनिक मीडिया ,, प्रिंट मीडिया , बिना किसी पैकेज के , सुशांत राजपूत की आत्महत्या रिपोर्टिंग की तरह , खुद ही खोजपूर्ण खबर निकलेगा ,, इन्वेस्टिगेशन करेगा , और जनता के सामने सच लेकर आएगा , क्योंकि एक सांसद को खुद , असहाय , बेबस होकर , फांसी के फंदे पर क्यों लटकना पढ़ा , इसके पीछे के कारणों को , जानने के लिए कंगना राणावत चाहे चुप रहे , लेकिन देश को , देश की जनता को ,खासकर ,हिमाचल प्रदेश और ,हिमाचल के मंडी संसदीय क्षेत्र के वोटर्स को , जानने का पूरा हक़ भी है ,, उत्सुकता भी है , वरना यह पब्लिक है सब जानती है , अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...