आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 मार्च 2021

राजस्थान के विकास में कोटा सहित कांग्रेस का विशेष योगदान ,, पंकज मेहता

 कोटा 30 मार्च ,, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य , पंकज मेहता की अध्यक्षता में आज कोटा में राजस्थान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में ,,राजस्थान की वीरता ,, राजस्थान के विकास , आज़ादी के आंदोलन में राजस्थान के योगदान , पर्यटन विकास , सहित कई मुद्दों पर , राजस्थान दिवस के निर्माण में कोटा की पहल की सभी ने प्रशंसा की ,, अध्यक्षीय पद से बोलते हुए , अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पंकज मेहता ने कहा ,, राजस्थान के निर्माण के समय ,, कोटा की अपनी क़ुर्बानी रही है ,, सर्वपर्थम कोटा ने ,राजस्थान राज्य में अपना समर्पण, समर्थन किया और , राजस्थान आज पुरे देश के राज्यों में भौगोलिक दृष्टि से सबसे बढ़ा राज्य है , पंकज मेहता ने कहा ,, राजस्थान में वीर पुरुषों की गाथा ऐतिहासिक है , तो वीरांगनाओं ने भी , राजस्थान के वैभव , राजस्थान की आन बाण सुरक्षा के लिए क़ुरबानी दी है , पंकज मेहता ने कहा के कांग्रेस के प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने राजस्थान में विकास कार्य करवाए , यहाँ इंद्रा गाँधी नहर , चंबल तट पर , कोटा बैराज , रावतभाटा एटोमिक पर प्रोजेक्ट , सहित सभी बढ़ी योजनाए कांग्रेस की देन हैं , पंकज मेहता ने कहा ,, राजस्थान में आज़ादी के बाद , मोहन लाल सुखाड़िया से लेकर आज तक कांग्रेस के कार्यकाल में , सामाजिक , शैक्षणिक , पर्यटन सहित हर क्षेत्र में विकास हुए है ,, पंकज मेहता ने कहा , राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में विकास के पुरोधा साबित हुए है ,, यहां गाँव गाँव तक पहुंचने के लिए सड़कें , धार्मिक स्थल सहित , अलग अलग ज़िलों में पर्यटन विकास ,, शैक्षणिक योजनाओं के तहत ,स्कूल कॉलेज ,,रोज़गार की दृष्टि से उद्योग ,, सुरक्षा की दृष्टि से , महिलाओं के लिए सुरक्षा योजनाए ,, राजस्थान के हर क्षेत्र की छत्तीस क़ौमों के हर समाज के लिए , अशोक गहलोत ने निष्पक्ष विकास किया है , राजस्थान ही एक मात्र ऐसा राज्य है , जो यहां राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी , आज़ादी के वीरों की कहानी सरकारी योजनाओं में आज भी ज़िंदा है ,,अशोक गहलोत ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के नाम पर दर्जनों योजनाए चलाई है , तो राष्ट्रपिता के सम्मान में एक पृथक से विभाग गठित कर , राज्य की जनता के लिए शांति , अहिंसा के नए पाठ की शुरुआत की है ,, अशोक गहलोत ने राजस्थान दिवस पर , निशक्त , अशक्त , वृद्ध , सहित कई मजबूर , लाचार , सज़ा काट रहे क़ैदियों की रिहाई को भी ऐतिहासिक बताया ,, पंकज मेहता ने कहा , राजस्थान की धरती के पुत्र ,भारत में ही नहीं ,, पुरे विश्व के हर कोने में अपनी प्रतिभा के जोहर दिखा रहे है ,,, बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य अख्तर खान अकेला ,, जगीश शर्मा , पूर्व पार्षद नरेश सिंह हाड़ा , शानवाज अली , शुभम शर्मा , छोटू लाल मीणा ,, संदीप अगन्या , राजेश जैन , छोटू लाल मीणा , वासुदेव नागर ,, रक्ष गोस्वामी , साहिल खान , अजयपाल सिंह , मालती शर्मा , मुक्त चतुर्वेदी , हिमानी संतवानी सहित कई लोग उपस्थित थे , इस मौके पर सभी ने राजस्थान दिवस पर सभी को बधाई दी ,साथ ही , होली स्नेह मिलन भी रखा गया ,,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...