आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

30 मार्च 2021

निशक्तता स्वावलम्बन ,,स्वरोज़गार , हर निशक्त खिलखिलाये , मुस्कुराये , इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक अपील

  निशक्तता स्वावलम्बन ,,स्वरोज़गार , हर निशक्त खिलखिलाये , मुस्कुराये , इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एक अपील
निशक्तता , विकलांगता ,  पीड़ित व्यक्ति की मजबूरी हो सकती है , लेकिन इसे संवारना , होसला देना , ज़िंदा दिली का अहसास दिलाकर , सामान्य जीवन की तरफ लाना , समाज की हमारी सभी की नैतिक ज़िम्मेदारी है ,,, कहते है ,, जिसमे ईश्वर , अल्लाह ,, वाहेगुरु , श्रीमहावीरजी , जीसस जो भी कहो , अगर एक कमी छोड़ देते है , तो दूसरी  प्रतिभा , उससे दुगुनी ताक़त से , उन्हें मिलती है , ऐसा हुआ भी है , जिन्होंने विकलांगता से संघर्ष किया , हिम्मत दिखाई , आज वोह ऊँचे ओहदों पर है , व्यवसाय में दूसरों से अव्वल है , ,ऐसे में , इधर , उधर बिखरे , टूटे ,, निराशावाद में बैठे , विकलांग , साथियों का हौसला , उनकी ताक़त बनकर ,उन्हें , मज़बूती देना हमारी ज़िम्मेदारी है , निशक्त लोगों को स्वावलंबन बनाना ,, हमारा प्राथमिक कर्तव्य है , देश में , निशक्त लोगों को ,, पुनर्वासित करने , मज़बूत करने , हौसला देने के लिए कई संस्थाए है , कुछ संस्थाएं ,,इस व्यवस्था को निभा रही है , तो कुछ इसका फायदा निजी तोर पर ले रही है , लेकिन जार ,, जर्नलिस्ट एसोसिएशन यूनियन ऑफ़ राजस्थान , इस मामले में संकल्पबद्ध है , पत्रकारिता के संवर्धन के साथ , जार की , जार के पदाधिकारियों की कोशिश है , के वोह निशक्त साथियों को संबल देकर , हौसला देकर , उनके लिए कार्यक्रम आयोजित कर ,,,उन्हें स्वावलंबन बनाकर , स्वरोज़गार ,,देकर , ज़िंदगी के  हर लम्हे में मुस्कुराना सिखाये , गाँव हो , शहर हो ,क़स्बा हो , मोहल्ला हो ,,कहीं भी , किसी भी जगह , कोई भी निशक्त  बहने ,भाई , बुज़ुर्ग , युवा , हमारी मदद से , हमारी हौसला अफ़ज़ाइ से अछूता ना रहे , हर निशक्त ,. ,उनकी अपनी महनत , उनकी अपनी ज़िम्मेदारी से , स्वाभिमानी हो , मज़बूत हो ,रोज़गार से जुड़ा हो , खुशियों के हर लम्हे का हिस्सेदार हो ,, हर खुशियों में हमारे साथ , उसके अपनों के साथ शामिल रहे , इसी क्रम  में जार की तरफ से , एक अभियान भी चलाया गया है , साक्षरता  स्वावलंबन , कार्यक्रम में , निशक्त जन भी हमारे साथ शामिल है , हमारे साथ वोह भी हँसे , वोह भी मुस्कुराये , वोह भी खिलखिलाये , यह हर  निष्कजन का अधिकार है , और हमारा कर्तव्य है ,,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...