आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

08 मार्च 2021

विज्ञाननगर सहित , कोटा शहर के सभी इलाक़ों में , बालअपचारियों में बढ़ रही अपराध की मनोवृत्ति के लिए , समाज , उनके अभिभावकों को ,, कढ़ी निगरानी , टोका टाकी की ज़रूरत है

 

विज्ञाननगर सहित , कोटा शहर के सभी इलाक़ों में , बालअपचारियों में बढ़ रही अपराध की मनोवृत्ति के लिए , समाज , उनके अभिभावकों को ,, कढ़ी निगरानी , टोका टाकी की ज़रूरत है ,, ताकि शोक ही शोक में , या फिर किसी के बहकावे , बरगलावे , में आकर , बुरी संगत में पढ़कर , यहां के मासूम बच्चे आपराधिक मनोवृत्ति की तरफ न बढे , इस मामले में , आज विज्ञाननगर नगर कोटा सी एल जी बैठक में ,, संयुक्त प्रयासों पर चर्चा हुई ,, विज्ञाननगर थानाधिकारी अमर सिंह राठोड , ने आज यहां बुलाई गयी सी एल जी बैठक में ,, इस माह त्योहारों का माहौल होने से सभी को बधाइयां दीं ,, उन्होंने कहा , वर्तमान हालातों में कोरोना पूरी तरह से गया नहीं हैं , इसलिए हमे सभी धर्मों के त्योहार मिलजुलकर , कोरोना गाइडलाइन के तहत , एहतियाती क़दमों के साथ मनाना चाहिए , उन्होंने कहा सभी धर्म प्रेमी इस अवसर पर , दूरी बनाकर , मास्क पहनकर , सावधानी से के साथ त्योहारों का आनंद लें ,, एक दूसरे को बधाइयां दे ,, बैठक में , वर्तमान हालातों में , कोटा के बच्चों में , अपराध की मनोवृत्ति में अचानक बढ़ोतरी होने से चिंता ज़ाहिर की गयी ,, अमर सिंह थानाधिकारी ने कहा , के वैसे तो हम जहाँ भी बच्चों के झुण्ड बने हुए देखते हैं , उन पर निगरानी रखते है , उन्हें टोका टाकी करते हैं , नाम पते पूंछते है , लेकिन इन दिनों , बुरी संगत में पढ़ने से , शौकिया तोर पर ,, या फिर किसी के भी बहकावे , बरगलाने में आकर , बच्चों में अपराध की मनोवृत्ति बढ़ी है ,, ऐसे में बच्चों का भविष्य अपराध मुक्त रहे , सुरक्षित , संरक्षित रहे , इसके लिए सभी अभिभावकों , पड़ोसियों , और मोहल्लेवासियों को ज़िम्मेदारी के साथ सतर्क , जागरूक रहना होगा ,, अभिभावकों को देखना होगा , उनके 15 से 18 साल की उम्र वाले बच्चों के शोक किया है ,, उनके दोस्त कौन कौन हैं ,,,, मोबाईल , या इंटरनेट पर वोह क्या कर रहे हैं , ऑन लाइन शॉपिंग के नाम पर वोह चाकू या कोई दूसरे घातक पदार्थ तो नहीं मंगा रहे है , उनकी दिनचर्या क्या है ,, हर तरह से उनकी हर गतिविधि पर नज़र रखना ज़रूरी है ,, अमर सिंह ने कहा ,, बच्चे इन दिनों झुंड के झुण्ड बना रहे है , वोह पढ़ाई के लिए , या पढ़ाई से तक कर , फ़ालतू वक़्त में ,कुछ वक़्त के मनोरंजन के लिए भी ऐसा करते है , लेकिन लगातार , रोज़ रोज़ , अगर बच्चे अपनी पढ़ाई , और दूसरे काम छोड़कर , ऐसी सोसायटी में पढ़कर , फ़ालतू कामों में लग जाए , तो उनपर निगरानी ज़रूरी है नहीं तो ज़रा से बहकावे में उनका कोई भी अपराध ,, उनका , उनके परिवार की प्रतिष्ठा खतरे में डाल सकती है , फिर ऐसे बालअपचारियों को जीवन भर भुगतना पढ़ता है ,,, बैठक में चौराहों पर ,, चाट , पकोड़ी की चौपाटी पर , आदतन लोगो द्वारा भीख मांगने के नाम पर ज़ोर ज़बरदस्ती , लुक्कागिरि का मुद्दा भी आया , जो विज्ञाननगर क्षेत्र में बाहर से आये कुछ आदतन लोगों के खिलाफ कार्यवाही भी की गयी है ,, थानाधिकारी ने कहा , के सभी लोगों का असामाजिक दायित्व है के मोहब्बत का माहौल बना रहे , क़ानून व्यवस्था दुरुस्त बनी रहे , अपराधियों के खिलाफ अंकुश लगे ,, और सामाजिक वातावरण निरपराध ,, बना रहे ,सभी स्वस्थ रहे , व्यापार,, रोज़गार व् अन्य व्यवस्थाएं सुचारु चलें , इस मामले में स्कूलों में भी बच्चों को विधिक रूप से साक्षर किया जायेगा ,, जबकि सभी लोगों ने क्षेत्र के व्यापारियों , ज़िम्मेदारों से ,, अपने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान , निवास के बाहर , गतिविधियों पर निगरानी के लिए सी सी टी वी कैमरे भी लगवाना चाहिए ,,, बैठक में , उपनिरीक्षक अब्दुल रशीद खान ,, सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे , जबकि मजीद खान , राजमल पाटोदी , एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,, हरपाल राणा ,, चाँद शेरी ,, यशपाल ,,, कमालुद्दीन अंसारी , बी एस हाड़ा , , ईश्वर गंभीर , एडवोकेट ममता वर्मा ,मोहन सैनी चिनार ,सहित क्षेत्र के धर्म गुरु ,, गणमान्य नागरिक मौजूद थे ,, सभी ने सर्वसम्मति से ,, बालअपचार नियंत्रण मामले में सहयोग करने , और इस तरह के मामलों की पूर्व सुचना पुलिस को देकर ,, बच्चों को अपराध की संगत से बचाने के प्रयासों में सकारात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया ,, बैठक में ,, अनावश्यक लावारिस बोडियां डालकर , किये गए अतिक्रमण , लावारिस वाहनों की शिनाख्त कर , ज़ब्ती , और अतिक्रमण हटाकर रास्ता साफ करवाने पर भी चर्चा हुई , जबकि क्षेत्र में कुछ छोटे व्यापरियों द्वारा अनजाने में , कुछ मादक पदार्थ जो प्रतिन्धित है , विक्रय करने ,के खिलाफ भी अभियान चलाने पर सहमति हुई ,, अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...