आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

10 मार्च 2021

सलाम तो बनता है

 

महिला दिवस के बाद ये कविता उन
पुरुषों के लिए....
सलाम तो बनता है
उन पुरुषों के लिए भी...
जो स्त्री को सम्मान के
साथ साथ उचित स्थान
दिलाने के लिए
कंधे से कंधा मिलाकर
खड़े होते हैं उनके साथ
हर कठिन मोड़ पे.....
सलाम तो बनता है
उन पुरुषों के लिए भी....
जो पिता के रूप में
घर का मजबूत स्तम्भ बन ,
खुद झेल जाते हैं
हर आँधी तूफां को
और सुरक्षित रखते हैं
अपने आशियां को
सलाम तो बनता है
उन पुरुषों के लिए भी....
जो भाई बन बचपन में
बहन की चुटिया खींच
खूब लड़ता था ,
पर अभी भी लड़ता है
उसी बहन से अगर वो
अपने ग़म उसे न बता
दिल में ही छुपा ले तो
सलाम तो बनता है
उन पुरुषों के लिए भी....
जो पति बन कद्र करते हैं
पत्नी की भावनाओं की
और ढलना जानते हैं
उस पत्नी के लिए भी,
जो ढल जाती है उनके
पूरे परिवार के लिए
उन्हें अपना बना के
हर हालात में
"मैं हूँ न साथ तेरे" !! कहने वाले
ऐसे हर पुरुष को सलाम ....
जो छुपा लेते हैं
अपनी नम आँखें
क्योंकि कितनों का
हौसला हैं वो 🌺

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...