25 साल बाद,नैत्रदान संकल्प के लिये मिले 40 दोस्त
नैत्रदान जागरूकता को बढ़ाने के लिये,40 मित्रों का नैत्रदान संकल्प
दोस्ती सदा अमर रहे,इस सोच के साथ लिया नैत्रदान संकल्प
शाइन इंडिया फाउंडेशन के नेत्रदान-देहदान-अंगदान जागरूकता के प्रयासों से शहर भर के लोगों में इस तरह के नेक कार्यों के प्रति जागरूकता काफ़ी हद तक बढ़ने लगी है।
नैत्रदान जागरूकता के इस क्रम में आज इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स स्थित गंभीर वाटिका में सेंट्रल पब्लिक स्कूल,विज्ञान नगर, के पास आउट स्टूडेंट्स का स्नेह-मिलन समारोह संपन्न हुआ।
1994 बैच के पासआउट बच्चें आज पूरे देश भर में उच्च पदों पर है । इस कार्यक्रम के लिये एक माह से तैयारी थी । जब सभी इकट्ठे हुए तो,सभी ने काफ़ी उत्साह के साथ अपने पुराने दिनों को और उस समय की शरारतों को बच्चों और अपने जीवन-साथी के बीच बता कर खूब आनंद किया ।
शाइन इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कुलवंत गौड़ बजी इसी विद्यालय से पढ़े हुए थे,कार्यक्रम की रूपरेखा के समय ही यह निश्चित था कि,स्नेह-मिलन समारोह में नैत्रदान जागरूकता के विषय पर भी कार्यशाला आयोजित की जायेगी ।
समारोह के दिन नैत्रदान जागरूकता कार्यशाला के उपरांत न सिर्फ बड़ों ने बल्कि 4 बच्चों ने भी अपने माता-पिता की सहमति के उपरांत नैत्रदान का संकल्प लिया ।
कार्यक्रम का आयोजन सेंट्रल पब्लिक विद्यार्थी संघ की ओर से किया गया था, मंच संचालन संगीता खरे व डॉ संगीता गौड़ ने किया , कार्यक्रम में सभी बच्चों ने नृत्य व गायन की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम के अंत में शाइन इंडिया फाउंडेशन की ओर से नैत्रदान अँगदान देहदान के बारे जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके उपरांत सभी दोस्तों ने एक दूसरे के साथ यह संकल्प लिया की,भविष्य में किसी के साथ या हमारे परिवार में भी कभी कोई ऐसी अप्रिय घटना घटती है,तो हम उनके नेत्रदान का पुनीत कार्य सम्पन्न करा सकें । इसी क्रम में सभी 40 पास-आउट विद्यार्थियों ने परिवार सहित नैत्रदान का संकल्प लिया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)