मानवाधिकार पर कोटा में शनिवार 13 मार्च को एक दिवसीय सेमिनार विज्ञाननगर स्थित गुलशन ऐ ईरानी होटल में आयोजित हो रही है ,,, ,ऍन सी एच आर ओ कमेटी के आह्वान पर , मानवाधिकार संरक्षण ,, व्यवस्थाओं , वर्तमान सन्दर्भ विषयों पर , आयोजित एक दिवसीय सेमिनार में , मानवाधिकार एक्टिविस्ट , एडवोकेट अख्तर खान अकेला ,, एडवोकेट मिशिका सिंह , इशू जायसवाल , सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट अंसर इन्दोरी , विभिन पहलुओं अपने अनुभवों को सांझा करेंगे ,,, कार्यक्रम शनिवार सुबह 13 मार्च को विज्ञाननगर नूरी जामा मस्जिद के पास स्थित , गुलशन ऐ ईरानी होटल , के सभागार में ,,सुबह 10 बजे से शुरू होगा , निर्धारित कार्यक्रम के तहत 9. 30 बजे सुबह से आगंतुकों का मुफ्त पंजीयन होगा ,, इसके बाद 10 बजे , संस्था के मॉडरेटर , शब्बीर आज़ाद कार्य्रकम विवरण देंगे , संस्था के राजस्थान प्रदेश इकाई के अध्यक्ष स्वागत भाषण देंगे , जबकि सवा दस बजे , भारत में मानवाधिकार का महत्व , विषय पर , मानवाधिकार एक्टिविस्ट , एड्वोेकेट अख्तर खान अकेला की क्लास होगी , अल्पाहार ब्रेक के बाद मानवाधिकार क़ानून एवं अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों के विषय पर ,, एडवोकेट मिशिका सिंह की क्लास होगी ,, उक्त क्लास के बाद ,, हम हमारे क्षेत्र में मानवाधिकार संरक्षण क्षेत्र में कैसे कार्य कर सकते है इस पर एक ग्रुप डिस्कशन होगा ,, लंच ब्रेक के बाद ,जी डी रिपोर्टिंग के साथ ही ,, मानवाधिकार मामले में शिकायत और दर्ज शिकायत का फॉलोअप कैसे करे , विषय पर ,, इशू जायसवाल मानवाधिकार ऐटिविस्ट की क्लास होगी ,,, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट अंसर इन्दोरी , मानवाधिकार ऐटिविस्ट , की क्लास फेक्ट फाइंडिंग मोडलिटीज़ , विषय पर 3. 30 पर शुरू होगी ,, उक्त कार्यक्रम के बाद , प्रमाणपत्र वितरित होंगे ,,फीडबैक कार्यक्रम , फिर आयोजक संस्था के शब्बीर आज़ाद साहब धन्यवाद ज्ञापित करेंगे , उक्त सेमिनार में मानवाधिकार क्षेत्र में कार्यकर्त एक्टिविस्ट , इच्छुक लोग पीड़ित ,, प्रताड़ित लोग जो मानवाधिकार मामले में ,, साक्षर होना चाहते है , सभी समय पूर्व साढ़े नो बजे पहुंच कर , अपना निशुःल्क पंजीयन करवा कर उक्त सेमिनार क्लासेस का लाभ ले सकते है ,,,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)