भाई की तिये की बैठक छोड़ बड़े भाई ने एसडीपी डोनेट की
श्रद्धांजलि में 51 लोगों ने रक्त व 27 लोगों ने अपनी आँखे की दान
सोमवार
को तलवंडी निवासी पर्व उपाध्याय का दुर्घटना में निधन हो गया था,पर्व व
उसका परिवार ने शोक की घड़ी में भी शाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से
नैत्रदान का कार्य सम्पन्न करवाया । पर्व के परिवार के सभी सदस्य टीम
रक्तदाता व रक्तदाता समूह के साथ जुड़कर काफ़ी समय से रक्तदान के लिये काम कर
रहे है ।
पर्व के बड़े
भाई अंजिश और उसके दोस्तों ने अपने रक्तवीर को श्रद्दांजलि देने के लिये आज
तिये की बैठक में रक्तदान और नेत्रदान संकल्प शिविर का आयोजन किया । शिविर
में न सिर्फ युवाओं ने बल्कि,महिलाओं व पर्व की बहनों ने भी भाग लिया ।
इसी
समय पर तलवंडी के निज़ी अस्पताल में ही किसी को ओ नेगेटिव ग्रुप की एसडीपी
की जरूरत थी,यह बात किसी तरह से पर्व के ही बडे भाई अंजिश को पता चली तो,50
लोगों की भीड़ में वह अकेला ही ओ नेगेटिव ग्रुप का था,तो वह चाह कर भी अपने
आप को नहीं रोक पाया,और बिना किसी को खबर किये,एसडीपी देने ब्लड बैंक
पहुँच गया ।
पर्व की माँ
अंजलि शर्मा ने,अपने बेटे पर्व के लिये,जब बच्चों को रक्तदान करता देखा
तो,उनके मन का शोक थोड़ा कम हुआ,उन्होंने कहा कि नियति ने भले मेरे बेटे को
मुझसे दूर कर दिया पर,रक्तदान;नेत्रदान का जो संदेश वह देकर गया है,उससे
काफ़ी लोगों को प्रेरणा मिली है।
हरजिंदर,कुशाल
जैन,नरेंद्र शर्मा, दीपक गेहानी, चिराग जैन,सौरभ बादल, राघव,तुषार और कोटा
यूथ सोसाइटी, व टीम रक्तदाता से जुड़े 51 लोगों ने अपना रक्त व 27 लोगों ने
अपनी आँखों का दान शाइन इंडिया फाउंडेशन को करके दिवंगत पर्व को
श्रद्दांजलि दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)